केसली सीईओ पूजा जैन के प्रयास से बंजर भूमि पर लहलहा रही हैं फसलें, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से की सराहना | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

केसली सीईओ पूजा जैन के प्रयास से बंजर भूमि पर लहलहा रही हैं फसलें, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से की सराहना | New India Times

सागर जिले की देवरी क्षेत्र के केसली ब्लाक की जनपद पंचायत की सीईओ पूजा जैन के केसली आने से अबतक लगातार उनके जनपद की पंचायतों में रुचि लेकर कार्य करने की स्थिति को देखकर पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों में सराहना की जा रही है. उन्होंने केसली जनपद में पदभार ग्रहण करते समय ही केसली के आदिवासी बाहुल्स क्षेत्र को पिछड़े क्षेत्रों में विकास करने व उनके लिये रोजगार दिलाने आदि कार्य को प्रमुख रूप से संकल्प लिया था जिसमें सीईओ द्वारा समस्त पंचायतों के सरपंच सचिवों व जनपद के कर्मचारियों को निर्देश दिये गये थे कि ग्रामीण जन को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सख्त कार्यवाही करूंगी, ग्रामीण जन को शासन की सभी योजना का लाभ मिलना चाहिये क्योंकि योजना का लाभ मिलना उनका हक व पात्रता है. सीईओ ने आदिवासियों के विकास का संकल्प लिया था जो अब उनके प्रयास से सफल होता नजर आ रहा है क्योंकि जनपद पंचायत केसली की महिला अधिकारी सीईओ ने ऐसा कार्य करके दिखाया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर, जिला सीईओ व क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव ने भी कार्य की सराहना की है. सीईओ पूजा जैन ने अपने प्रयास से केसली जनपद पंचायत की आदिवासी बाहुल्य पंचायतों में जाकर निरीक्षण कर वहां के गरीब आदिवासी भाईयों के भरण पोषण के लिये पंचायतों की बंजर भूमि को सिवनी मॉडल के तर्ज पर भूमि का सुधार कर पट्टा जारी भूमि को उपजाऊ बनवाया जहां अब वह जमीनें बंजर भूमि से उपजाऊ भूमि में बदलकर उस भूमि पर फसलें लहलहा रही नजर आ रही हैं. करीब 138 आदिवासी भाईओं को भूमि सुधार कर पट्टे दिये गये हैं जिन भाईयो को उपजाऊ भूमि मिली है वह अपना भरण पोषण खुशी से करने में सक्षम हो गये जो सीईओ को हजारों दुआयें दे रहे हैं वहीं अभी 99 जगह भी भूमि सुधार कार्य प्रगति पर चल रहा है यह कार्य शासन की मनरेगा योजना के तहत कराया जा रहा है. केसली की 23 पंचायतों में भूमि सुधार कार्य कराया जा रहा है जिसमें करीब 250 एकड़ भूमि पर सुधार कार्य चल रहा है.

केसली सीईओ पूजा जैन के प्रयास से बंजर भूमि पर लहलहा रही हैं फसलें, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से की सराहना | New India Times

केसली जनपद की सीईओ पूजा जैन से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पट्टेधारियों को जो बंजर भूमि मिली थी उसको सुधार कर मेड़बंधन करके उसमें फसल लगाने के लिये तैयार कराया गया है, अब कृषि विभाग द्वारा आदिवासियों को बीज दिलवाये गये हैं ताकि वे उसमें फसल लगाकर अपनी आजीविका चला कर अपना भरण पोषण खुशी से कर सकें व उन्हीं लोगों को कपिल धारा कुआ भी दिये गये हैं जिनके माध्यम से सिचाई भी की जा रही है जो रह गये है उनको भी दिलायें जायेगे व सीईओ ने कहा कि मेरा सीईओ होने के नाते कर्तव्य है कि केसली ब्लाक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है उसमें विकास की नींव रखना चाहिये यह कार्य तब संभव हो सका जब मेरे हर एक ग्रामीणों के हित में कार्य करने में वरिष्ठ अधिकारियों जैसे कलेक्टर, जिला सीईओ व जनप्रतिनिधि गणों में क्षेत्रीय विधायक जनपद अध्यक्ष केसली आदि जनप्रतिनिधि का भी सहयोग मिल रहा है जिसके कारण यह संभव हो सका कि मैंने जो संकल्प लिया था उसकी शुरुआत हो चुकी है. वही बंजर भूमि पर अब लहलहा रही फसले स्पष्ट कर रही हैं कि सीईओ पूजा जैन ने आदिवासी ग्रामींचल पंचायतों का विकास का संकल्प लिया गया था जो पूरा होता नजर आ रहा है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading