पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की इफ्तार पार्टी में उमडी रोज़ेदारों की भीड़ | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर ( राजस्थान ), NIT; ​पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की इफ्तार पार्टी में उमडी रोज़ेदारों की भीड़ | New India Timesराजस्थान के जाने माने तेज तर्रार व जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने को हरदम तत्पर रहने वाले कांग्रेस लीडर पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया द्वारा हर साल की भांति इस साल भी आज सीकर के औघोगिक क्षेत्र के सामुदायीक भवन मे पच्चीस वे रमजान को आयोजित की गई। रोजा इफ्तार प्रोग्राम में जिले भर से उमड़ी रोजेदारों की बडी भीड़ ने हाल ही में आंध्रा व तेलांगना प्रदेश के राज भवन में आयोजीत रोजा इफ्तार प्रोग्राम की याद ताजा कर दी है।​पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की इफ्तार पार्टी में उमडी रोज़ेदारों की भीड़ | New India Timesसभी समुदाय व बिरादियों के समान रुप से लाडले व महरिया परीवार के अगुवा पुर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया रोजेदारों के सम्मान व उनकी मोहब्बत के चलते हर साल अपने फतेहपुर रोड़ स्थित निवास पर उपलब्ध बडी जमीन पर रोजा इफ्तार प्रोग्राम आयोजित करते आये हैं, जहां काफी बडी जमीन होने के बावजूद हमेशा ही रोजेदारो की भीड़ अधिक होने पर जगह कम पड़ती नजर आती थी। शायद इसी को ध्यान में रखते हुये महरिया ने सीकर के खुले में मौजूद औघोगिक क्षेत्र के सामुदायीक भवन के हाल, बाहरी स्थान के अलावा सामने सड़क पर सैकड़ों मीटर लम्बा पंडाल बनाकर रोजेदारों के इफ्तार करने का शानदार इंतेजाम करने के बावजूद लगता है कि महरिया परीवार से सालों से मुस्लिम समुदाय की गहरी मोहब्बत व भाईचारगी के चलते रोजेदारों का सैलाब सा आखिरी समय तक उमड़ता आया। रोजेदारों की खिदमत में स्वयं सुभाष महरीया ,पुरा महरिया परीवार सहित उनकी पूरी टीम पलक बिछा कर प्रत्येक रोजेदार की खिदमत करने में लगे हुये थे।​

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की इफ्तार पार्टी में उमडी रोज़ेदारों की भीड़ | New India Timesरोजा इफ्तार के बाद वहीं अलग से नमाज ऐ मगरिब अदा करने के बाद जब रोजेदार पैदल व अपने अपने साधनों से सामुदायीक भवन से रवाना हुये तो मुख्य रास्तों व सड़क पर गाडियों व लोगों का रेला सा बन जाने कारण मुख्य सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई।

कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस नेता सुभाष महरिया द्वारा रमजान माह का सम्मान व रोजों की अहमियत एवं मोहब्बत के चलते इफ्तार प्रोग्राम आयोजित करना उनको अपने पूर्वजों से विरासत में मिला है। लेकिन इस तरह से सभी धर्म के मानने वाले मिलकर एक साथ रोजा इफ्तार करने से कौमी यकजहती को मजबूत करने को हमेशा मील का पत्थर साबित होता रहा है। वहीं आंध्राप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू व तेलांगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव रेड्डी एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आयोजित इफ्तार प्रोग्रामों में मुस्लिम समुदाय में पनपे सम्मान व उमड़ी भारी भीड़ की परछाई राजस्थान के मुस्लिम समुदाय में कांग्रेस नेता सुभाष महरिया द्वारा आयोजित इफ्तार प्रोग्राम में नजर आती है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading