जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन अभी संयम रखना है आवश्यक: सांसद गुमान सिंह डामोर | New India Times

रहीम शेरानी हिदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन अभी संयम रखना है आवश्यक: सांसद गुमान सिंह डामोर | New India Times

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक के शुभारंभ में कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं जिले में कोरोना के संक्रमण के लिए जो अभी सावधानियां हैं उनका पालन करने के बारे में चर्चा की.

अभी सभी के लिए मास्क अनिवार्य है. 2 गज की दूरी के साथ कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें. सभी प्रकार के समारोह स्थगित रहेंगे.

सांसद रतलाम झाबुआ गुमान सिंह डामोर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया की किल कोरोना अभियान का कार्य जिले में अच्छा किया गया है इससे जिले में अच्छे परिणाम भी आए हैं. घर घर में सर्वे होने के कारण कोरोना वायरस को नियंत्रण में किया जा सका है. खरीफ की फसल की तैयारी का समय है अतः किसानों को अति आवश्यक सुविधाएं दी जाना चाहिए. सराफा दुकानों को भी खोला जाना चाहिए. झाबुआ कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण करने में देश में प्रथम आएगा यह मैं मानता हूं.

कलेक्टर को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. कोरोना गाइड लाइन का पालन करें.अभी कोविड-19 नियंत्रण के लिए संयम की सख्त आवश्यकता है. इससे हम बच सकते हैं.

विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया द्वारा बताया गया कि अभी टीकाकरण के लिए जनजागृति अभियान चलाया जाना ठीक रहेगा. वर्तमान में युवा वर्ग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जनजातीय समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने कहा कि ग्रामों में कैंप लगाकर टीकाकरण करवाया जाए. भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामों के सरपंच ,सचिव, पटवारी , कोटवार , सचिव को भी जिम्मेदारी दी जाए जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण गांव में हो सके. कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि इस समय गांव में लोगों को सीमांकन करने के प्रकरण लंबित हैं. उसका निराकरण पात्रता के आधार पर कर लिया जाए जिससे ग्रामीण जनों को राहत मिले.

व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर ने कहा कि जनरल स्टोर, फोटोग्राफर, बैंड लाइट वालों को भी कुछ छूट दी जाए जिससे लोग रोजी-रोटी कमा सके.
कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी विवाह में भी कोई छूट दी जाना चाहिएप्रशासन ने जो अच्छे कार्य किए हैं. व्यापारी संघ उसके लिए बधाई देता हैI सेवा भारती से बलवंत सिंह हाडा ने कहा कि ग्रामों में जो कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए जो निरीक्षण दल जा रहा है वह एक गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक भी ले I टीकाकरण के पूर्व जांच पर विशेष ध्यान देवें I इस दौरान साबिर फिटवेल द्वारा भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति अनुमति दी जाना प्रारंभ करने हेतु आग्रह किया गया I
दौलत भावसार द्वारा जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों का टीकाकरण करने के लिए जो विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी उसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया. प्रकाश चंद्र जैन द्वारा बस ऑपरेटरों एवं सभी स्टाफ का टीकाकरण करने हेतु आग्रह किया गया I इस हेतु कलेक्टर मिश्रा द्वारा कहां की आप सूची उपलब्ध करवा देवें हम आपको सुविधा प्रदान कर देंगे I हिमांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन वेन के जो अच्छे परिणाम मिल आए हैं I उसका हम स्वागत करते हैं I बैंकों में भीड़ बहुत हो रही है उसे नियंत्रण करने किया जाना अति आवश्यक है I यशवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीकाकरण के लिए जो सुविधा दी जा रही है उसके अच्छे परिणाम आए हैं I युवाओं में जोश है I बगैर किसी भ्रांति के लोग टीकाकरण करवा रहे हैं l हाट बाजार के व्यापारियों को थोड़ी छूट भी जाना चाहिए l जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस जो संचालित हो रही हैं l उनके ड्राइवर , कंडक्टर एवं जो भी बस में पैसेंजर बैठे हो उनको मास्क अनिवार्य उससे लगा हो, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें I अन्यथा हमें कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा I जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह प्रयास बहुत ही जरूरी है I कृपया इसका पालन सुनिश्चित करें l बैठक में भाजपा कि प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी , नूरुद्दीन बोहरा , नोमान खान, पंकज जैन उपस्थित थे I बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर आकाश सिंह,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सोहन कनाश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परस्ते , डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति , डिप्टी कलेक्टर सुश्री विशा वाधवानी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर , सिविल सर्जन डॉ बी एस बघेल जिला समन्वयक जन अभियान परिषद अमित शाह , समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी , प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading