तहसील डुमरियागंज के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा की आधारभूत संरचना को विकसित कर माडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने के लिए बनी रणनीति | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

तहसील डुमरियागंज के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा की आधारभूत संरचना को विकसित कर माडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने के लिए बनी रणनीति | New India Times

तहसील डुमरियागज अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा की आधारभूत संरचना को विकसित कर माडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने की दिशा में कार्ययोजना/ रणनीति बनायी गई। जिसमें सुधार हेतु निम्न कार्य प्राथमिकता से कराए जाने का निर्देश दिया गया।100 दिन के अन्दर विकसित करने का मास्टर प्लान बनाया गया—–
(1) बरेली बेतिया मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जोडने वाला मार्ग लगभग 100 मी का है,जर्जर है।जिसे ग्राम सभा से एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ कराए जाने हेतु खण्ड व्कास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
(2) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूर्व दिशा मे बने एल -2 अस्पताल की 50 मी जर्जर सडक को कार्यदायी सस्था पैक्सपैड को दो दिवस के अन्दर प्रारम्भ कर अतिशीघ्र आरसीसी करने का निर्देश दिया गया।जिसकी धनराशि पहले से शासन द्वारा स्वीकृत है।
(3) शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जर्जर छत मरम्मत हेतु लगभग 1 करोड रूपये स्वीकृत किए है।काम प्रगति पर है।15 दिवस के अन्दर मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश अन्यथा भुगतान रोकने हेतु जिलाधकारी महोदय को लिखा जाएगा
(4) स्वास्थ्य कर्मियो का आवास जर्जर है,जिसके जीर्णोद्वार हेतु प्राक्कलन तैयार कर अतिशीघ्र जिलाधिकारी महोदय को भेजा जाएगा ताकि नियमानुसार स्वीकृति मिल सके।इससे स्वास्थ्यकर्मियो को सुविधा होगी।

(5) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पार्किग की मुख्य समस्या है।इसे निदान हेतु परिसर मे पार्किग स्टैण्ड विकसित किया जाएगा।
(6) मरीज के साथ जो तीमारदार आते है,उनके लिए छायादार वृक्ष के नीचे बैठने की व्यवस्था है।परन्तु स्थायी रूप से अगर रात मे रूकते है तो स्थायी रूप से व्यवस्था की जाएगी।
(7) पेयजल हेतु हैण्डपम्प ग्राम सभा द्वारा ठीक करवाया गया।टीटीएसपी का प्रस्ताव बना कर भेजा जाएगा।गुनगुना पानी हेतु जनसहयोग से आरओ लगवाया जाएगा।
(8) परिसर की सफाई के लिए नगर पचायत व ग्रामसभा के 5-5 सफाई कर्मी रोस्टर अनुसार लगाए जाएगे।ताकि परिसर साफ सूथरा रहे।
(9) स्वास्थ्य केंद्र विद्युत आपूर्ति सुधार हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है कि 24 घंटे सीमुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बिजली दें तथा एक अन्य जनरेटर की और व्यवस्था की जाएगी ताकि विद्युत की किसी प्रकार की समस्या ना हो।
(10) परिसर मे एल -2 अस्पताल के मरीजो व तीमारदार के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था मा विधायक डुमरियागज के सरक्षण मे जनसेवको की कमेटी कर रही है।इसे समाज सेवियो को जोडकर निशुल्क कैन्टीन के रूप मे विकसित किया जाएगा।
(11) आक्सीजनयुक्त एल -2 अस्पताल मे लाइट शौचालय ,प्लम्बरिग आदि का सुधार जनसेवी कमेटी द्वारा किया गया है।जनसहयोग के माध्यम से रगाई,पुताई आदि आवश्यक व्यवस्थाओ का भी सुधार किया जाएगा।
किस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सरकारी धन से विकसित करने के साथ समाजसेवियों से भी आवश्यक सहयोग लिया जाएगा और जन सहयोग का एक वातावरण बना जाएगा ।आज की तारीख में स्वास्थ्य केंद्र ही मानव स्वास्थ्य के सुरक्षित करने का एकमात्र केंद्र हैं। उसे विकसित करने की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाए जाएंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading