विकासखंड जुन्नारदेव के कोरोना वॉलेंटियर्स रंगोली के माध्यम से दे रहे हैं जागरूकता का संदेश | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विकासखंड जुन्नारदेव के कोरोना वॉलेंटियर्स रंगोली के माध्यम से दे रहे हैं जागरूकता का संदेश | New India Times

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में “मैं कोरोना वॉलेंटियर“ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के कोरोना वालेंटियर्स उत्साह के साथ पंजीयन कराते हुये समर्पित भाव से कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम पंचायत, छात्रावास व डाकघर के पास और घरों के आंगन विभिन्न रंगों की रंगोली बनाकर कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। इन छात्र-छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि यदि काम करने का जज्बा हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी जागरूकता का संदेश दिया जा सकता है। यह जागरूकता संदेश मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अन्तर्गत पंजीकृत सीएमसीएलडीपी की तृतीय वर्ष की पासआउट छात्रायें कुमारी भारती उईके, कुमारी स्वाति उइके, कुमारी आरती उइके, कुमारी शिखा उइके व कुमारी रश्मि वानखेड़े और छात्र सर्वश्री दुर्गेश उईके, योगेश उईके, विशाल अग्रतंम व दीपक यादव द्वारा स्वयं के व्यय पर रंगोली बनाकर दिया जा रहा है। ये छात्र-छात्राएं गत तीन वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं तथा इन कोरोना वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

विकासखंड जुन्नारदेव के कोरोना वॉलेंटियर्स रंगोली के माध्यम से दे रहे हैं जागरूकता का संदेश | New India Times

म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी पवन सहगल ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर म.प्र.जन अभियान परिषद के जिले जुन्नारदेव विकासखंड के समन्वयक श्री संजय बामने के नेतृत्व में ज़ूम एप्प से विषय विशेषज्ञ के माध्यम से मैं कोरोना वालिंटियर के रूप में पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने वर्चुअल प्रशिक्षण प्राप्त किया । इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा निरंतर घरों घर संपर्क करके ज़रूरतमंदों को मास्क का वितरण, आपस मे चर्चा के दौरान दो गज की दूरी, घरों में उचित समय पर भोजन करना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सर्दी, खांसी या बुखार होने पर जांच करवाना, साफ- सफाई रखना, 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना, लोगों में फैली अधूरी जानकारी का समाधान करना और 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर पंजीकरण की जानकारी देकर सहयोग करना आदि कार्य किया जा रहा है जो उनकी दिनचर्या का हिस्सा हो गया है। इन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरित 45 नागरिक वैक्सीन लगवा चुके हैं और अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों उपरढाना, बीचबस्ती, आमाढाना, बामनवाडा में दो 200 से अधिक मास्कों का नि:शुल्क वितरण किया जा चुका है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading