शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा को सौंपा गया ज्ञापन | New India Times

राजस्थान शिक्षक संघ युवा राजाखेड़ा ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से बैन हटाने सहित विभिन्न मांगो का शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने स्थानीय समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ब्लॉक प्रवक्ता विजय गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की मांग को नजरअंदाज क़िया जा रहा है जिससे इन शिक्षकों में बहुत रोष व्याप्त है। ब्लॉक महामंत्री रामराज और संगठन महामंत्री राजेश यादव ने सयुंक्त बयान में बताया हमने ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से 2004के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा 2008 भर्ती के शिक्षक और प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है। तथा पी डी मद को समाप्त कर इन शिक्षकों के लिए भी पीईईओ स्तर से वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए। ब्लॉक संयोजक अमित पाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर ने कहा कि बीएलओ शिक्षक वर्ष भर कार्य करते रहते है इनको भी इसके एवज में तीस उपार्जित अवकाश देय होनी चाहिए तथा केन्द्र के समान पे मैट्रिक्स लागू करना चाहिए।

इस दौरान जिला अध्यक्ष मनीष पहाड़िया, जिला महामंत्री भरत सिकरवार, मुकेश मीणा, जिला संघठन महामंत्री पारस राम, प्रदेश सचिव रामलखन अजर, जिला संयोजक मनोज मीणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक चौधरी, प्रेम सिंह बृजेश त्रिपाठी, विजय गुर्जर, मनमोहन, ्देवेंद्र मीणा, जितेंद्र कुमार, फूल सिंह ,गौरव, महावीर सेन, विक्रम सिंह, बाबूलाल रामराज, अजीत सिंह, देवानंद परसादी लाल मीणा, सांवरमल यादव, लखीराम, रवि कुमार, लक्ष्मण गुर्जर, अमित पाल, राजकुमार मीणा, दौलत राम, दिनेश कुमार, राजेश यादव, लोकेश मीणा, मनोहर सिंह, राजकुमार गुर्जर, अक्षय पाल, रणधीर सिंह, तारा चंद्र, विजय कुमार, अमर सिंह, कैलाश, नरेश सिंह, जयप्रकाश, पवन आदि शिक्षक गण मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading