राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

दक्षिण वन मंडल के गौरझामर परिक्षेत्र कार्यालय के समीप ही चोरी छुपे अवैध सागौन का व्यापार कर रहे एक फर्नीचर मार्ट पर वन अमले ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए काले कारोबार का भंडाफोड़ कर मौका स्थल से लाखों रूपये कीमत की 467 नग सागौन सहित विद्युत चलित आरा मशीन एवं अन्य सामग्री जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंज के परिक्षेत्र अधिकारी सुमन परमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि परिक्षेत्र कार्यालय के समीप ही पंजीकृत फर्नीचर दुकान में अवैध सागौन का व्यापार किया जा रहा है। मामले में उन्होने वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त विभाग की एक टीम का गठन किया एवं मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे शिव फर्नीचर मार्ट पर अपनी टीम के साथ छापामार कार्रवाई की जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध सागौन चिरान एवं विद्युत आरा मशीन जब्त की। वन विभाग टीम द्वारा लगभग 3 घंटे तक चली इस कार्रवाई में मौका स्थल से 467 नग सागौन
जब्त किया गया जिसमें बना हुये दरवाजे, रैक, खिड़की एवं सागौन चिरान एवं सिल्ली जब्त की गई जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये बताई जा रही है। वन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई में फर्नीचर मार्ट से विद्युत मोटर से चलने वाली आरा मशीन एवं अन्य औजार भी जब्त किये गये है। मामले में फर्नीचर मार्ट को सील कर संचालक देशराज ठाकुर के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई का निर्देशन परिक्षेत्र अधिकारी सुमन परमार क्षंने किया कार्रवाई में संतोष दीक्षित, शेख हनीफ, साजिया तरन्नुम, बृज नारायण तिवारी, गिरिराज शर्मा, जयप्रकाश, सूरज जाटव, खड़ग सींग लोधी सहित अन्य स्टॉफ शामिल रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.