अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक बलुआ चौराहा स्थित भारत टेंट हाउस पर स्थित इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के ऑफिस पर दिनांक 14 मार्च 2021 को दिन में 11:30 बजे शुरू होकर 1:30 बजे संपन्न हुई।
डाॅ. निसार अहमद खान ने बताया कि हमारा संगठन देश विदेश व भारत के कई राज्य में चल रहा है। वहीं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव नियामतुल्लाह ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।आज जगह-जगह पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और संगठन बात शासन प्रशासन तक पहुंचाये।
बैठक में संगठन के सदस्यों में सक्रियता लाने, पत्रकारों की पत्रकारीय समस्याएं आदि पर विचार विमर्श किया गया।
कई सदस्यों को संगठन में जोड़ा गया। जिसमें नंदलाल सोनी को संगठन के उपाध्यक्ष पद से हटाकर धीरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया। संगठन ने हर माह के पहले रविवार को संगठन की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में विभिन्न मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
संगठन के इटवा तहसील के अध्यक्ष डॉ जंग बहादुर चौधरी, संरक्षक डॉ निसार अहमद, कोषाध्यक्ष नसीम अहमद, महा सचिव नियामतुल्लाह एवं अन्य सदस्यों ने पत्रकार हित व संगठन की एकता आदि पर प्रकाश डाला।
बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों में डॉक्टर जंग बहादुर चौधरी, सोमनाथ जयसवाल, नसीम अहमद, नियमतउल्लाह, सुनील कुमार वर्मा, प्रमोद कुमारभट्ट, जितेंद्र कुमार सिंह, अबरार अली, अताउल्लाह सिद्दीकी, डॉक्टर निसार अहमद खान सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.