राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून बिल पारित करने के बाद पूरे देश भर में किसानों द्वारा तीनों कृषि कानून वापिस लेने की मांग करते हुये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली, पंजाब, हरयाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित देश के 29 प्रदेशों में किसानों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिनके समर्थन में सागर जिले की देवरी विधानसभा में भी केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में एवं किसानों के समर्थन में देवरी नगर में कांग्रेस विधायक हर्ष यादव के आह्वान पर विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया। जिसमें देवरी विधानसभा क्षेत्र के गौरझामर, महाराजपुर, केसली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में किसानों ने रैली में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कृषि कानून बिल वापस लेने के नारे लगाते हुए रैली की शुरुआत की।

रैली का आयोजन विधायक निवास हाई स्कूल तिराहा से शुरू होकर नगर पालिका चौराहा से होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुराना बाईपास रोड से कृषि उपज मंडी प्रांगण में ट्रैक्टर सहित तमाम किसान एकत्रित हुए वहीं कृषि उपज मंडी से विधायक महोदय के साथ सभी किसान पैदल चल कर तहसील परिसर पहुंचे जहां आम सभा का आयोजन किया गया एवं किसानों के ऊपर थोपे गए तीन कृषि बिल कानून को रद्द कर वापिस लेने एवं किसानों से जुड़ी अन्य तमाम समस्याओं से संबंधित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौंपा गया। किसान प्रदर्शन रैली आयोजन के दौरान शासन प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने नगर में जगह जगह एवं सड़कों, चौराहों पर रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए। देवरी में आयोजित हुई ऐतिहासिक किसान रैली हजारों ट्रैक्टर एवं बाइकें और पैदल चल रहे किसानों की रैली करीब 2 किलोमीटर की लम्बी ऐतिहासिक रैली का आयोजन हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.