सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा समस्त बैंक नोडल अधिकारियों के साथ की गई बैठक | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा समस्त बैंक नोडल अधिकारियों के साथ की गई बैठक | New India Times

सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए भोपाल के समस्त बैंक नोडल अधिकारियों की डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आज दोपहर बैठक आयोजित की गई जिसमें एसपी मुख्यालय श्री रामजी श्रीवास्तव, एएसपी श्री अंकित जायसवाल, एएसपी श्री गोपाल धाकड़, उपुअ नीतू सिंह ठाकुर व समस्त विवेचक सायबर अपराध शाखा मौजूद रहे। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों में सायबर अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है इसलिए बैंक अधिकारियों एवं पुलिस को सायबर अपराधों से निपटने हेतु त्वरित कार्यवाही पर बल देना होगा। बैठक में सायबर फ्राड के माध्यम से होने वाली घटनाओं (ओटीपी, ओएलएक्स, लिंक आदि फाड) को दृष्टिगत रखते हुए पीड़ित को तत्काल सहायता व नुकसान भरपाई हेतु सभी वैधानिक विकल्पों पर चर्चा हुई इसके अलावा सामान्य अपराधों के निराकरण में बैंक/एटीएम में सीसीटीवी कैमरों के चालू होने, घटना के समय में अलर्ट अलार्म सिस्टम, एटीएम सुरक्षा गार्ड आदि सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में पीड़ित व्यक्ति को अधिकतम राहत पहुंचाने के लिए आपसी सहयोग एवं विलंब करने वाली औपचारिक प्रक्रियाओं को समाप्त करने के विषय में चर्चा एवं सहमति बनी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading