गुलशन परूथी, दतिया (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं दुपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने एवं नशा कर वाहन चलाने से होती हैं। आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम नशा करके वाहन नहीं चलायेंगे और न ही दूसरे को भी नशा करके वाहन चलाने देंगे।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैण्ड़ पर आयोजित 32वां सड़क सुरक्षा अभियान के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाती पाठक ने भी संबोधित किया।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते वक्त लापरवाही करना, कोरोना से भी भयानक है, जरा सी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। लोगों को सड़क पर चलते हुए सावधानियां बरतने एवं नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा अभियान के कार्यक्रम परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश भर में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने एवं नशे में वाहन चलाने के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते वक्त सड़क पर चलने वाले व्यक्ति के साथ-साथ हमें अपने परिवार की सुरक्षा को भी देखना है। सावधानी एवं सतर्कता के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों को चलायें इससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सकती है।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मूक बधिर विद्यालय के छात्र-छात्राएं जब यातायात नियमों को समझ रहे हैं तो हमें इनसे शिक्षा लेकर सड़क पर चलते वक्त सावधानी वरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मूक बधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सके जानकारी दी। जिसमें अभिषेक दिनकर, शिवम प्रजापति, रोशन खान, तमन्ना खान, विकास यादव, साहिल दांगी, रिषि अहिरवार, अमर प्रजापति, विशाल प्रजापति और सौरभ अहिरवार के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री ने 8 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें सपना कुशवाहा, संगीता, आरती धाकड, राधिका चैबे, निधि चैबे, स्वाति राय, प्रीति अहिरवार, सोनू अहिरवार और 6 दिव्यांग यात्रियों को यात्री बसों में किराये में 50 प्रतिशत रियायत के पत्र प्रदान किए जिसमें श्री बसंती जाटव, श्री भान सिंह जाटव, श्री अनिल दांगी, श्री रामशरण कुशवाहा, श्री अभिषेक दिनकर, श्री रामकिशोर के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर वाहन चलाकों को हेल्मेट भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि सड़कों पर वाहन चलाते वक्त हमें नियमों का पालन कर सावधानी बरतनी होगी। श्री कुमार ने कहा कि गृह मंत्री के प्रयासों से दतिया जिले एवं नगर में सड़कें बनाई गई हैं, इन सड़कों के बन जाने से आवागमन सुलभ एवं सुरक्षित हुआ है। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने कहा कि देश में टीबी, कैंसर रोग के बाद सबसे अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण होती है। इन सड़क दुर्घटनाओं को वाहन चलाते वक्त सावधानी एवं सतर्कता बरतकर इनमें कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से जन सामान्य से अपील की कि दुपहिया वाहनों पर हेल्मेट अवश्य लगायें। दो से अधिक व्यक्ति वाहन पर बैठाकर न चलायें।
कार्यक्रम के शुरू में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाती पाठक ने आयोजन के रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 17 जनवरी से 18 फरवरी तक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, डाॅ. रामजी खरे, श्री पंकज शुक्ला, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला, डाॅ. सलीम कुरैशी, श्री अमित महाजन, श्री जीतू कमरिया, डाॅ. राजू त्यागी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.