राजस्थान में कायमखानी छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करने व भवन विस्तार के कार्य में तेजी आने से मुस्लिम समुदाय में बदलाव की बहने लगी है बयार | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान में कायमखानी छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करने व भवन विस्तार के कार्य में तेजी आने से मुस्लिम समुदाय में बदलाव की बहने लगी है बयार | New India Times

मुलतः देहाती परिवेश में रहकर फौज व पुलिस सेवा एवं अरब में मजदूरी करने के अलावा कृषि पर अधारित मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी ने आजादी के पहले जोधपुर शहर में कायमखानी छात्रावास का भवन बनाकर जो शुरुआत उस समय की थी वो छात्रावास समय समय पर आवश्यकता अनुसार विस्तृत रुप लेते हुये आज आम छात्र की आवश्यकता बन चुका है। उस छात्रावास की सुविधा का लाभ उठाकर अनेक मुस्लिम छात्रों ने शिक्षा पाकर सरकारी व गैर सरकारी सेवाओं में आला मुकाम हासिल करने के अलावा विदेश में अच्छी नौकरी पाकर वतन व मिल्लत की खिदमात अंजाम दे चुके एवं देते आ रहे हैं।

राजस्थान में कायमखानी छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करने व भवन विस्तार के कार्य में तेजी आने से मुस्लिम समुदाय में बदलाव की बहने लगी है बयार | New India Times

जोधपुर के अलावा कायमखानी समाज द्वारा डीडवाना, सीकर, चूरू व झूंझुनू शहर में भी कायमखानी छात्रावास संचालित हो रहे हैं। उक्त सभी छात्रावासों में आवश्यकता अनुसार आधुनिक आवश्यक सुविधाओं व भवन विस्तार का कार्य तेजी के साथ पिछले कुछ महीनों से चलते रहने से समुदाय में सकारात्मक बदलाव की बयार बहती साफ दिखाई देने लगी है। उक्त संचालित छात्रावासों के अलावा नागौर के मेड़ता कस्बे में भी छात्रावास के लिये समाज द्वारा जमीन खरीद कर उसकी चारदीवारी बना रखी है।

राजस्थान में कायमखानी छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करने व भवन विस्तार के कार्य में तेजी आने से मुस्लिम समुदाय में बदलाव की बहने लगी है बयार | New India Times

जोधपुर शहर मुख्यालय पर स्थित कायमखानी छात्रावास के भवन में लगातार आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ भवन विस्तार का कार्य लगातार चलने के अलावा छात्रों के लिये शिक्षामय व जीवनशैली को अनुशासित बनाकर सफलता की मंजिल पाने के लगातार उत्साहवर्धन परिणाम आने से आमजन को सुखद अहसास हो रहे हैं। इसी तरह डीडवाना के कायमखानी छात्रावास में भवन विस्तार के साथ-साथ छात्रावास को माडल छात्रावास का रुप देने के लिये जो प्रयास होने चाहिए वो तमाम तरह के प्रयास हो रहे हैं।
कायमखानी समाज द्वारा खासतौर पर मुस्लिम छात्रों के लिये लम्बे समय से संचालित जोधपुर व डीडवाना स्थित छात्रावासों के अलावा सीकर स्थित छात्रावास में मुख्य भवन के अतिरिक्त बड़ी तादाद में आधुनिक सुविधाओं युक्त नये तौर पर कमरे बनाने का कार्य तेजी के साथ प्रगति की राह पर जारी है। चूरु शहर स्थित बने कायमखानी छात्रावास को भी विस्तार देकर इस साल से छात्रों को प्रवेश देकर अच्छी शुरुआत कर दी गई है। नवाब नगरी झूंझुनू के जिला मुख्यालय स्थित खेतड़ी महल में संचालित कायमखानी छात्रावास में अनेक तरह की सुविधाओं का विस्तार होने के अलावा कल भवन रिनोवेशन के लिये मोजीज लोगों की अहम मीटिंग आयोजित हो चुकी है।

राजस्थान में कायमखानी छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति करने व भवन विस्तार के कार्य में तेजी आने से मुस्लिम समुदाय में बदलाव की बहने लगी है बयार | New India Times

हालांकि उक्त सभी छात्रावासों का संचालन स्थानीय स्तर पर कायमखानी समुदाय द्वारा किया जाता है। जबकि उक्त छात्रावासों में मुस्लिम समुदाय के छात्रों को प्रवेश देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की हर मुमकिन कोशिश की जाती है। छात्रावास का अधिकांश खर्चा समाज में शादी व भात अन्य समारोह की लागू लाग से पूरा होता रहता है। बाकी सुविधाओं की पूर्ति व भवन विस्तार के लिये चंदा करके किया जाता है। उक्त छात्रावासों में आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति व भवन विस्तार निर्माण से राजस्थान के मुस्लिम समुदाय में अब अलग से बदलाव की बयार बहने लगी है। अब तक समाज द्वारा छात्रों के लिये ही छात्रावास संचालित किये जाते रहे हैं जबकि अब इसी तरह बेटियों के लिये भी जगह-जगह बालिका छात्रावास बनाने की योजना पर भी अमल होने की सम्भावना नजर आने लगी है।
कुल मिलाकर यह है कि खासतौर पर राजस्थान के मारवाड़ व शेखावाटी जनपद के अलग-अलग हिस्सों में संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिये पोष्टिक आहार के अलावा शिक्षामय माहौल बनाये रखने के लिये विभिन्न तरह के क्षेत्र में जाने के लिये गाईडेंस व कोचिंग का भी पूरा इंतजाम करने का विशेष ध्यान रखा जाता है। पिछले कुछ महीनों से उक्त छात्रावासों में तेजी के साथ आ रहे सकारात्मक बदलाव से मुस्लिम समुदाय में बदलाव की बयार बहती साफ नजर आने लगी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading