अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं एवं विश्वविद्यालय की अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई प्रदेश समन्वयक रवि परमार के नेतृत्व में कुलपति आर जे राव का घेराव कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रवि परमार का आरोप है कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं रिजल्ट को लेकर काफी परेशान हैं लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा लंबे समय से कई परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये गये।
परमार ने बताया कि विद्यालय द्वारा ओपन बुक एग्जाम में भी विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया और साथ ही कई छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में (with held) लिखा हुआ आ रहा है जिससे छात्र छात्राएं अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।

प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल अक्षय तोमर ने बताया कि 2017 में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी एवं परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं लेकिन शोधार्थियों की आरडीसी अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नहीं करवाई गई जिससे कि कई विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है।
समन्वयक समर्थ समाधिया ने कुलपति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुऐ कहा कि कुलपति को कई बार समस्याओं को संज्ञान में लाया गया लेकिन कुलपति की लापरवाही और अनदेखी के कारण विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर रवि परमार, समर्थ समाधिया, अक्षय तोमर, सिद्धांत आचार्य, अंकेश अहिरवार, नीरज सिंह, आदर्श ठाकुर, भव्य सक्सेना, सुयश श्रीवास्तव, राहुल खरत, नीरज, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एनएसयूआई अध्यक्ष आशीष शर्मा, लक्की चौबे, देवेंद्र सोनारे, सुनील कुमार, रमाकांत पटेल सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.