नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न, 218 मरीजों की हुई जांच, 60 मोतियाबिंद के मरीज चयनित | New India Times

मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न, 218 मरीजों की हुई जांच, 60 मोतियाबिंद के मरीज चयनित | New India Times

आंखों की रोशनी देना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसी उद्देश्य से मानव सेवा जनकल्याण के तहत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन मदरसा मोहम्मदिया जुन्नारदेव में मोहम्मदिया एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी के तत्वधान में लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया के सहयोग से किया गया। शिविर में 218 लोगों के आंखों की जांच की गई जिसमें 60 मरीज मोतियाबिंद के चयनित हुए। इन मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन लायंस नेत्र चिकित्सालय परासिया में किया जाएगा।

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न, 218 मरीजों की हुई जांच, 60 मोतियाबिंद के मरीज चयनित | New India Times

इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मे  बांटे गए। नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में मुख्य अतिथि विधायक सुनील उईके, कार्यक्रम अध्यक्ष गुरुचरण खरें, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग राज्यमंत्री दर्जा विशिष्ट अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू, दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष  सुभाष गुलबाके,  घनश्याम तिवारी, विन निरापुरे, रमेश साहू सहित  विशाल जन समूह पर स्थित था। मरीजों की जांच नेत्र सहायक यूके निरमा शासकीय सामुदायिक केंद्र जुन्नारदेव एके गुप्ता वेकोलि कन्हान चिकित्सालय डॉक्टर शुभ शर्मा लायन नेत्र चिकित्सालय परासिया ने कियाl कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर हैदर कुरेशी, यासीन अंसारी, मौलाना मोहम्मद आबिद नूर खान  मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद महफूज खान, आयशा मैडम, हाफिज सलाम, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद साबिर, नूर मोहम्मद गौशी, फौजी अल्लाउद्दीन।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading