ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति द्वारा मथुरा में चलाई गई मुहिम का मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने लिया संज्ञान, समिति ने किया स्वागत | New India Times

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति द्वारा मथुरा में चलाई गई मुहिम का मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने लिया संज्ञान, समिति ने किया स्वागत | New India Times

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि. उत्तर प्रदेश के द्वारा बढ़ते हुए जाम और सड़क हादसों को लेकर लगातार चलाई गई मुहिम का मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि राया कस्बे में जाम के कारण समय से इलाज ना मिलने के कारण सैकड़ों की जान अब तक जा चुकी है साथ ही यूपी के कस्बा राया में जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहते हैं। यूपी विधानसभा में अपने संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश जी के द्वारा समय-समय पर उठाए जाने के बाद इस मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग घोषित किया गया साथ ही नेशनल हाइवे की जर्जर स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री से मथुरा की सांसद के द्वारा अवगत कराया है कि जो संस्था काम कर रही थी उससे काम 31 दिसंबर 2020 वापस ले लिया गया और दूसरी संस्था को 1 जनवरी से दिया गया है जो शीघ्री सड़क निर्माण का कार्य करेगी। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सांसद के द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए जनहित में बहुत जरूरी कदम बताया क्योंकि जर्जर सड़क हादसों का सबब बन रहे हैं, अनेक लोगों की अब तक जान जा चुकी है। अगर जनप्रतिनिधि ऐसी समस्याओं के लिए आगे आएंगे तो समाज निश्चित तौर पर सड़क पर चलते समय सुरक्षित रहेगा। सांसद की मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि के रूप में जनार्दन शर्मा साथ में मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading