ब्लाईंड मर्डर का 2 दिन में हुआ खुलासा, हत्या की आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

ब्लाईंड मर्डर का 2 दिन में हुआ खुलासा, हत्या की आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार | New India Times

25 दिसंबर 2020 को सुचना मिली कि मासलपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नारायणा गांव की पुलिया के पास एक व्यक्ति की लाश पडी है। सुचना पर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे जहां मृतक की पहचान भैरोसिह उर्फ बनवारी पुत्र स्व. श्री हरीसिंह जाति मीना उम्र 30 साल निवासी उमरेह थाना सदर बाडी जिला धौलपुर के रुप में हुई। मुस्तगीस बच्चूसिह पुत्र हरीसिंह जाति मीना उम्र 25 साल निवासी उमरेह थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर ने सीएचसी मासलपुर पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा बड़ा भाई भैरोसिंह उर्फ बनवारी मीना पुत्र श्री स्व हरीसिंह मीना निवासी उमरहे दिनांक 23-12-2020 को शाम को कैलादेवी अपनी पत्नी हेमलता मीना जो सरकारी अस्पताल में नर्स है के पास गया था वहां से मेरी भाभी ने बताया कि भैरोसिंह को पप्पू मीना पुत्र रामबक्स, श्रीकिशन मीना पुत्र रामबक्स, भूरा उर्फ लालसिह पुत्र रामबक्स, कल्याण पुत्र रामबक्स, चन्टे उर्फ नारायण सिह पुत्र रामबक्स, गुमान सिंह पुत्र रामफूल, जन्तू पुत्र रामफूल निवासी कुमरावत का पुरा (भांकरी) एंव जीतू पुत्र पप्पू मीना निवासी मोठियापुरा हाल निवासी नाहरपुरा थाना लांगरा उठाकर ले गये हैं और इन लोगों ने इसका मर्डर कर दिया है और लाश को नरायणा पुलिया के पास पटक गए हैं। जिसके बाद उक्त लोंगो के खिलाफ मुकदमा नम्बर 298/20 धारा 143, 365, 302 भादस में थाना मासलपुर पर पंजीबद्व किया गया।
थाना मासलपुर के गांव नारायणा में पुलिया के पास युवक का शव मिलने और परिजनों द्वारा नामजद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन व वृताधिकारी करौली मनराज मीना व वृताधिकारी कैलादेवी के सुपरविजन में शैलेन्द्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मासलपुर, दामोदर सिह पुलिस निरीक्षक थाना कैलादेवी, लक्ष्मण सिह सउनि थाना मासलपुर, रामकुमार हैड कानि 1576 थाना मासलपुर, राजेश कुमार कानि 1085 थाना मासलपुर, श्री प्रदीप कानि 1121 थाना मासलपुर, संतराम कानि 1054 थाना मासलपुर, जितेन्द्र सिंह हैड कानि नंबर 22 थाना कैलादेवी, जितेन्द्र सिंह कानि नंबर 219 थाना कैलादेवी, श्री गुमान सिंह कानि 1253 थाना कैलादेवी व सायबर सेल से कानि. मनीष कुमार 238 की विशेष टीमों का गठन कर प्रकरण का अविलंब खुलासा करने व मुल्जिमों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये। गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सायबर सेल टीम की मदद से संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व लोकेशन ली और तकनीकी आधार पर पूछताछ की गई व वाहनों की सुरागसी बाबत पास पड़ोसियों व घरवालों से अनुसंधान किया गया तो मृतक की पत्नी हेमलता पत्नी स्व. भैरोसिंह उर्फ बनबारी जाति मीणा, उम्र-30 साल, निवासी उमरह थाना सदर बाड़ी जिला धौलपुर हाल एएनएम सीएचसी कैलादेवी जिला करौली व उसके प्रेमी पिन्टू पुत्र मुनेश मीना, उम्र-28 साल, निवासी मठवंशी (मचेट) थाना सदर करौली द्वारा मृतक बनवारी को नींद की गोलियां व इंजेक्शन देकर बेहोश किया जाना एवं कपड़े से मुंह दबाकर हत्या करना पाया गया। जिस पर मृतक की पत्नी हेमलता को कैलादेवी से गिरफ्तार किया गया व उसके प्रेमी पिन्टू को दबिश देकर कोंडर मोड से गिरफ्तार किया गया व मुलजिम पिन्टू की निशादेही से घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो नंबर आर जे 34 यूए 2302 को वास्ते बजह सबूत जब्त किया गया। ज्ञातव्य रहे की मृतक की पत्नी हेमलता द्वारा दिनांक 25.12.2020 को ही थाना कैलादेवी पर स्वयं उपस्थित होकर अपने पति भैरोसिंह उर्फ बनबारी मीणा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गठित पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों शैलेन्द्र सिह थानाधिकारी पुलिस थाना मासलपुर, दामोदर सिह पुलिस निरीक्षक थाना कैलादेवी, लक्ष्मण सिह सउनि थाना मासलपुर, रामकुमार हैड कानि 1576 थाना मासलपुर, राजेश कुमार कानि 1085 थाना मासलपुर, श्री प्रदीप कानि 1121 थाना मासलपुर, संतराम कानि 1054 थाना मासलपुर, जितेन्द्र सिंह हैड कानि नंबर 22 थाना कैलादेवी, जितेन्द्र सिंह कानि नंबर 219 थाना कैलादेवी, श्री गुमान सिंह कानि 1253 थाना कैलादेवी व साईबर सैल टीम के सदस्य मनीष कानि. 238 को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया जावेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading