हमारा लक्ष्य पार्षद ही नहीं महापौर जितना है, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रभारी सुरेंद्र बघेल का कार्यकर्ताओं को संबोधन | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हमारा लक्ष्य पार्षद ही नहीं महापौर जितना है, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रभारी सुरेंद्र बघेल का कार्यकर्ताओं को संबोधन | New India Times

आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र बघेल हनी ने बुरहानपुर का दौरा कर जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के समस्त सक्रीय सदस्यों एव समस्त विभाग,प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए एक जुटता से चुनाव लड़ने का आव्हान किया। श्री बघेल ने सभी उपस्थित कांग्रेस जनों से कहा कि यह चुनाव जीतने के लक्ष्य का चुनाव हमे केवल पार्षद ही नही महापौर का पद भी जीतना है,इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने सभी से कहा कि कोई किसी की बुराई और शिकायत ना करें, केवल अपनी गुणवत्ता बताये की आपको क्यों टिकट दिया जाए ? जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि विगत चुनावो में भाजपा सभी वर्गों को बांटकर चुनाव जीतते आई है किंतु अब जनता, उनकी इस नीति को जान गई है और आने वाले चुनाव में हम महापौर सहित अधिकतर पार्षदों को विजयी बनाने में कामयाब रहेगे।
भारी संख्या में आये कांग्रेसजनों को स्वागत भाषण अजयसिंह रघुवंशी ने दिया ,आभार किशोर महाजन ने एवं संचालन जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता अजय उदासीन ने किया।
बैठक में ग्रामीण जिलाध्यक्ष किशोर महाजन, पूर्व विधायक हमीद काजी, पीसीसी सदस्य राजेश कोरावाला, यशवंत चौकसे, इकराम अंसारी, वाजिद ईकबाल, ईस्माइल अंसारी, अमर यादव, ऐडवोकेट उबेद शेख, मुकेश महाजन, संदीप जाधव, विनोद मोरे, इदरीस खान, शहेमन्त पाटिल, प्रितिसिंह राठौड़, गौरीशर्मा, सरिता भगत, हर्षराज देवड़ा, योजना देवड़ा, तसनीम मर्चेंट, नाज़िया सैय्यद, महमूद अंसारी, मीनल पवार, राजेश पवार, मुशर्रफ खान, परवीन टेम्बूरने, NSUI अध्यक्ष बिलाल बागवान, सैय्यद मुश्ताक, नाजिर अंसारी आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading