बुरहानपुर के प्रख्यात दिवंगत शायर के व्यक्तित्व पर हुआ ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन | New India Times

मेहलका अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के प्रख्यात दिवंगत शायर के व्यक्तित्व पर हुआ ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन | New India Times

बज़मे सदफ इंटरनेशनल (कुवैत चैप्टर) के तत्वधान में बुरहानपुर और कोकन के प्रख्यात शायर एवं शिक्षक तसनीम अंसारी की शायरी और व्यक्तित्व पर एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन बिहार स्टेट की प्रख्यात शख्सियत प्रोफेसर सफदर इमाम कासमी की अध्यक्षता में और अशफाक अहमद कतर के मुख्य अतिथि में 18 दिसंबर 2020, रात्रि 8:30 बजे भारत में किया गया। इस अवसर पर सम्मानीय अतिथि के रूप में भारत के मुख्तार अहमद फरदीन ने शिरकत की। इस अवसर पर मोहतरमा शाहजहां जाफरी हिजाब कुवैत, दानिश गनी कोकन, अबू शाहिद राजे वाड़ी, जहीर राशिद राजेवाड़ी, डॉक्टर शबाना निकहत जावरा मध्य प्रदेश, नसीम जाहिद कुवैत, कमाल अंसारी कुवैत, मजाज़ आशना बुरहानपुर, आरिफ अंसारी बुरहानपुर, तनवीर रजा बरकाती बुरहानपुर ने तसनीम अंसारी के व्यक्तित्व और शायरी के समग्र पहलुओं पर भरपूर अंदाज में अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष सफदर इमाम कादरी ने भी अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि तस्नीम अंसारी के निधन से बुरहानपुर नहीं, पूरी उर्दू दुनिया का नुकसान हुआ है। वेबीनार के माध्यम से आयोजित बज्मे सदफ इंटरनेशनल के इस आयोजन को संस्था के ऑफिशियल पेज पर 38 देशों में देखा गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading