सीएचसी में महिला कल्याण विभाग द्वारा अयोजित की गई मिशन शक्ति व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर अतिआवश्यक बैठक | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएचसी में महिला कल्याण विभाग द्वारा अयोजित की गई मिशन शक्ति व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर अतिआवश्यक बैठक | New India Times

शासन के आदेशों के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में महिला कल्याण विभाग और जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के आदेशों के तहत मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शासन की अति महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक सरोजनी चौधरी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र खीरी, कयूम जरवानी काउंसलर जिला बाल विकास सरंक्षण इकाई खीरी, रजनी और नैमिष मिश्र चाइल्ड लाइन खीरी की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया के अधीक्षक डॉ0 बी0 के 0 स्नेही और खमरिया की समस्त आशाएं, संगिनि बी0 एच0 डब्ल्यू0 आदि ने प्रतिभाग किया। डॉ0 स्नेही ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक महत्वपूर्ण सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम में से एक योजना है। इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना व समाज मे जन्मी बालिका के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित कराना है। इस उद्देश्य से माननीय कन्या सुमंगला योजना जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक कुल रुपये 15000 विभिन्न 6 श्रेणियों के अंतर्गत दिए जाने का प्राविधान है। 1 और 2 श्रेणी कि बालिकाएं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ हो। 1 वर्ष तक का टीकाकारण पूर्ण हो चुका हो उनको लाभान्वित किया जाना है। इस योजना में बालिका के जन्म पर 2000 रुपये एक साल का टीकाकरण पूर्ण करने पर 1000 रुपये, कक्षा प्रथम में प्रवेश पर 2000 रुपये कक्षा छः में प्रवेश पर 2000 रुपये, कक्षा नौ में प्रवेश पर 3000 रुपये ,कक्षा बारहवीं के बाद स्नातक या डिग्री डिप्लोमा में प्रवेश पर एक साथ 5000 रुपये दिए जाते है। डॉ 0स्नेही ने बताया कि इस बाबत स्वास्थय विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2019 के बाद जन्मी बालिकाओं की लाइन लिस्टिंग तैयार कर आवेदन जनसेवा के केंद्रों द्वारा भरवाए जा रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले सके।इसकी आवश्यक पात्रता की शर्तों में लाभार्थियों को प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है और जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो और प्रथम दो ही बच्ची के पैदा होने पर ही इस योजना का लाभ मिलता है।इस दौरान जिला बाल सरंक्षण इकाई के काउंसलर कय्यूम जरवानी ने भूली भटकी महिलाओं को सरंक्षण, कन्या सुमंगला योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा, बाल विवाह,दहेज अधिनियम, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 , पुलिस सेवा 112,महिला हेल्पलाइन 1090 ,एम्बुलेंस सेवा 108 ओर 102 आदि के बारे में विस्तृत रूप से सभी को बताया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading