स्पेशल रिपोर्ट: फ़िल्टर पानी का लगातार सेवन बन सकता है आपकी मौत का कारण जानिए कैसे??? | New India Times

Edited by Maqsood Ali;​

स्पेशल रिपोर्ट: फ़िल्टर पानी का लगातार सेवन बन सकता है आपकी मौत का कारण जानिए कैसे??? | New India Times यवतमाल ( महाराष्ट्र ), NIT; 

R.O. के पानी का लगातार सेवन बनेगा मौत का कारण W.H.O. 

R.O. Continuous consumption of water will cause death

चिलचिलाती गर्मी में कुछ मिले या ना मिले पर शरीर को पानी ज़रूर मिलना चाहिए। अगर पानी RO का हो तो, क्या बात है ! परंतु क्या वास्तव में हम आर. ओ. के पानी को शुद्ध पानी मान सकते हैं ? 

R.O. Continuous consumption of water will cause death जवाब आता है बिल्कुल नहीं। और यह जवाब विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की तरफ से दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि इसके लगातार सेवन से हृदय संबंधी विकार, थकान, कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन, सर दर्द आदि दुष्प्रभाव पाए गए हैं। यह कई शोधों के बाद पता चला है कि इसकी वजह से कैल्शियम और मैग्नीशियम पानी से पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं, जो कि शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

RO के पानी के लगातार इस्तेमाल से शरीर में विटामिन  B-12  की कमी भी होने लगती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार मानव शरीर 400 टीडीएस तक सहन करने की क्षमता रखता है परंतु RO में 18 से 25 टीडीएस तक पानी की शुद्धता होती है जो कि नुकसानदायक है। इसके विकल्प में क्लोरीन को रखा जा सकता है जिसमें लागत भी कम होती है एवं पानी के आवश्यक तत्व भी सुरक्षित रहते हैं। जिससे मानव का शारीरिक विकास अवरूद्ध नहीं होता।​

स्पेशल रिपोर्ट: फ़िल्टर पानी का लगातार सेवन बन सकता है आपकी मौत का कारण जानिए कैसे??? | New India Timesजहां एक तरफ एशिया और यूरोप के कई देश RO पर प्रतिबंध लगा चुके हैं वहीं भारत में RO की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और कई विदेशी कंपनियों ने यहां पर अपना बड़ा बाजार बना लिया है। स्वास्थय के प्रति जागरूक रहना और जागरूक करना ज़रूरी है। अब शुद्ध पानी के लिए नए अविष्कारों की ज़रूरत है।

याद रखें की लम्बे समय तक RO का पानी, लगातार पीने से, शरीर कमजोर और बीमारियों का घर बन जाता है और दिन प्रतिदिन आपको मौत के नजदीक ले कर जा रहा है। अत: प्राकृतिक (खनिज युक्त) पानी परंपरागत तरीकों से साफ कर के पीना, हितकर है। हमारा काम लोगो को जागरूक करना है ताकि उनकी सेहत सही रहे। मानना ना मानना आपकी इच्छा पर आधारित है। कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी आता है की अगर एसा ही है तो सरकार इसे बंद क्यों नहीं कर रही। देखिए मित्रो  मंत्रियो को अपनी जेब भरनी है, सो भर रहे हैं। लोग मर रहे थे और रोज मर रहे हैं इससे इन लोगों को कोई फर्क नही पड़ता। हमें अपना शरीर स्वस्थ चाहिए तो इसकी देखभाल भी हमें ही करनी पड़ेगी। वैसे  हमारे देश में जहर भी खुला बिक रहा है और सरकार का तो उसमें हिस्सा है, यह बात आप बखूबी जानते हैं। हम से जो हो   सके हमें वाही करना चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading