किसानों के समर्थन में आई भारतीय जनता पार्टी, समस्याओं को लेकर निकाली रैली, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

किसानों के समर्थन में आई भारतीय जनता पार्टी, समस्याओं को लेकर निकाली रैली, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

वर्षा ऋतु में पानी के अनियमित आने के चलते एवं मौसम की खराबी से जिले के किसानों को भारी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर किसान द्वारा बोई गई उड़द की फसल में पीला मोजक की बीमारी लग जाने के चलते उड़द की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। वहीं मुंग, चवला, सोयाबीन एवं मक्का की फसलें समय पर पानी नहीं मिलने के कारण पूरी तरह से खत्म हो गई हैं जिसके चलते किसान निराश एवं हताश है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी चर्चा हुई है। उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि किसान की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेकिन कई बार शासन द्वारा जो योजनाएं बनाई जाती हैं उसका निचले स्तर पर सही क्रियान्वयन नहीं किया जाता है जिसके चलते लाभार्थी को उसका लाभ नहीं मिल पाता, मैं ऐसे कर्मचारियों को इस मंच के माध्यम से चेतावनी देना चाहाता हूं कि वे किसानों की समस्याओं को समझें एवं उनकी फसलों का मुल्यांकन खेत में पहुंचकर करें वरना कई बार यह देखा गया है कि पटवारी एवं गिरदावर द्वारा टेबल पर ही कार्य कर सूचियाँ भेज दी जाती हैं साथ ही किसान भाईयों से भी आग्रह करता हूं कि जिनकी फसलों का मुल्यांकन कर्मचारियों द्वारा नहीं किया जाता है उसकी सूचना वे मुझे दें ताकि मैं इस संबंध में उचित कार्रवाई कर सकूं। यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिला भाजपा कार्यालय के सामने पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता नागरसिंह चौहान, जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, राकेश अग्रवाल, भाजपा नेता भदू भाई पचाया, कटठीवाड़ा जनपद अध्यक्ष सरमी पचाया, जोबट जपं अध्यक्ष शंकुतला डुडवे, जिपं सदस्य इंदरसिंह चौहान, मंडी अध्यक्ष आजमसिंह अवास्या, नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने किया।

किसानों को उनका हक मिले यह हमारे सरकार की प्राथमिकता
किसान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने कहा कि इस वर्ष ईश्वर की इच्छा से हमारी फसले खराब हुई है जिसके चलते किसानों को भारी आर्थिक कठिनाईयों के दोर से गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में हमारी कृषि मंत्री कमल पटेल से भी चर्चा हुई है कि किस प्रकार से किसानों को आर्थिक संकट से निजात दिलाई जाए। ठकराला ने कहा कि यह भाजपा का शासन है जो किसानों के दर्द का भली भाति समझती है और इसीलिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है ताकि हमारी बात को हम सरकार तक पहुंचा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष ठकराला ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए फैसला लेने में कोई भी देरी नहीं करेगी बस आवश्यकता इस बात की है की जब भी सरकार द्वारा सर्वे करवाया जाए हम अपने अपने खेतों मे उपस्थित होकर सरकारी सर्वे की सही सही जानकारी सर्वे कर्मचारी को दे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जन प्रतिनिधि सुस्त इसलिए आना पड़ा मैदान में
सभा को संबोधित करते हुए जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ने कहा कि पिछले १५ महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जनता का समय बेकार गया ना तो कोई विकास कार्य हुए और ना ही कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की चिंता की गई हालात तो यह हो गए की आज किसान परेशान है लेकिन जिले के दोनो विधायक किसानों से मिलने के बजाय मुह छिपाए बैठे है ऐसे किसान जाए तो जाए कहां। डावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस शासन मे किसानों का शोषण हुआ और दस दिन में कर्ज माफ करने का वादा करने वालों को आखिरकार 15 माह में रफु चक्कर होना पड़ा। जिले के जन प्रतिनिधियों के सुस्त रवैये के चलते उन्हें किसानों के हित में आगे आकर शासन प्रशासन से बात करना पड़ रही है।

किसानों के समर्थन में आई भारतीय जनता पार्टी, समस्याओं को लेकर निकाली रैली, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिपं सीईओ संस्कृति जैन को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जिले में वर्षाकाल के दौरान इस वर्ष दुर्भाग्य से बड़ी वर्षा नहीं होने के चलते क्षेत्र के जितने भी तालाब एवं नदिया है उनमें बहुत कम मात्रा में पानी का संग्रहण हुआ है एवं अभी तक की स्थिति में वर्षा ऋतु लगभग समापन की और है। ऐसे में आने वाले वर्ष में पानी के संकट के चलते रबी की फसल के समय भी किसानों को कई प्रकार की चुनोतियों का सामना करना पड़ेगा। अत: आप से निवेदन है इन सभी बातो को ध्यान में रखकर जिले के किसानों के लिए इस प्रकार का निर्देश जिला प्रशासन को दे की कोई भी किसान सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित ना रहे। हम सब जानते है की मध्यप्रदेश के लोकप्रीय मुख्यमंत्री किसान हितेषी होने के साथ साथ खुद कृषक परिवार से आते है एवं आपके मन में किसानों के लिए पीड़ा के साथ किसान की आय दुगनी किस प्रकार से हो इसका मनन लगातार चलते रहता है लेकिन प्रशासन में बैठे लोगो के द्वारा की गई छोटी सी चुक भी किसान पर भारी पड़ सकती है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी जिला आलीराजपुर के द्वारा आपके संज्ञान में उक्त सभी बाते लाई गई है। सभा व ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर, सुनील कनेश, मनीष शुक्ला, रमेश डावर, जयपालसिंह खरत, धुलसिंह सोरवा, राजू मुवेल, रमेश पराड सहित वरिष्ठ नेता मांगीलाल रावत, अशोक ओझा, मंडल महामंत्री गिरिराज मोदी, पार्षद महेश भिंडे, कांतिलाल राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सभा के पश्चात नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए किसानगण अपने हाथों में खराब हुई फसलों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने ज्ञापन का वाचन किया एवं प्रभारी कलेक्टर व जिपं सीईओ संस्कृति जैन को ज्ञापन सौंपा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading