चार वर्षों से हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

चार वर्षों से हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार | New India Times

धार जिले में चोरी, लूट, डकैती, हत्या की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लंबे समय से चोरी, लूट, डकैती, हत्या के केस में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धडपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में एसडीओपी मनावर श्री करण सिंह रावत, थाना प्रभारी गंधवानी श्री जयराम सोलंकी के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 13.07.2020 को क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी अंतर्गत ग्राम देदली बी का रहने वाला ईनामी बदमाश लोकेश उर्फ लोणिया भील, जो थाना गंधवानी में हत्या के अपराध में नामदर्ज ईनामी आरोपी होकर लंबे समय से फरार चल रहा है, वह खडकी फाटा मनावर-गंधवानी रोड़ पर हाथ में धारदार फलिया लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है।
मुखबीर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, क्राईम ब्रांच धार एवं थाना गंधवानी पुलिस टीम को उचित निर्देशन देकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्रांच धार टीम एवं थाना गंधवानी टीम तत्काल खडकी फाटा मनावर-गंधवानी रोड़ पहुची, जहा टीम को मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिये का एक व्यक्ति, हाथ में धारदार फलिया ले जाते मिला। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, व्यक्ति का नाम पता पूछते वह कभी- कुछ कभी-कुछ बताने लगा, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- लोकेश उर्फ लोणिया पिता नवलसिंह भील निवासी देदली बी थाना गंधवानी जिला धार का होना बताया।
क्राईम ब्रांच एवं थाना गंधवानी पुलिस द्वारा आरोपी लोकेश भील को थाना गंधवानी लाया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/20 धारा 25(2) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी लोकेश भील थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 377/16 धारा 302, 201, 34 भादवि में लंबे समय से फरार चल रहा था, उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करते आरोपी लोकेश भील ने पुलिस टीम को बताया कि उसने वर्ष 2016 में अपने तीन अन्य साथियों मंशाराम पिता रतन भील, शांतिलाल पिता अमरसिंह भीलाला, मनोहर पिता दवलसिंह भीलाला निवासीगण ग्राम देदली बी थाना गंधवानी के साथ मिलकर गोविन्द्र पिता रायसिंह भीलाला निवासी देदली बी की हत्या की थी। थाना गंधवानी पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में उक्त अपराध में मंषाराम, शांतिलाल व मनोहर को गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी लोकेश भील उक्त अपराध में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा 10,000/- रू. का इनाम उद्घोषित किया गया था, आरोपी को अपराध सदर में गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया जा रहा है।

आरोपी लोकेश भील को पकड़ने में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रआर. रामसिंह गौर, आर. गुलसिंह अलावा, बलराम भंवर, राहुल बांगर, संग्राम सिंह लोधी, नवीन राठौर, सज्जनसिंह चहल एवं थाना प्रभारी गंधवानी जयराम सोलंकी, उनि जितेन्द्र बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
आरोपी द्वारा कबूल की वारदात का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
ज्ञात हो थाना गंधवानी के मर्ग क्रमांक 70/16 में अज्ञात बदमाषो ने गोविन्द पिता रायसिंह जाति भिलाला निवासी देदली बी को सिर व पेट में घोर उपहति कर, जान से मारकर मंजू बाई पति सरदार भीलाला के कपास के खेत में फेक दिया था, जिसमें थाना गंधवानी पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ पर मंषाराम पिता रतन, शांतिलाल पिता अमरसिंह भीलाला, मनोहर पिता दवलसिंह भीलाला एवं लोकेश पिता नवलसिंह निवासीगण देदली बी द्वारा अपराध कारित करना पाया गया। थाना गंधवानी पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 377/16 धारा 302, 201 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading