वीज़न इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन (VIDA) ने लाॅक डाउन से प्रभावित दिव्यांगों को भुखमरी से बचाने के लिए में वितरित किये खाद्य सामग्री के किट्स | New India Times

प्रवीण झोलेकर, अमरावती (महाराष्ट्र), NIT:

वीज़न इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन (VIDA) ने लाॅक डाउन से प्रभावित दिव्यांगों को भुखमरी से बचाने के लिए में वितरित किये खाद्य सामग्री के किट्स | New India Times

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है जिस कारण मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले मजदूर, दुर्बल एवं दिव्यांग वर्ग के लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनके सामने भुखमरी की नौबत आ रही है। ऐसे वक्त में हमेशा सामाजिक कार्य में अग्रेसर रहने वाली ‘व्हिजन इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन (VIDA)‘ के युवकों के संघटन ने लॉक डाउन से प्रभावित दिव्यांग व्यक्तियों के परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिए अपने लक्ष्य को सामने रखकर “शेअर अँड स्माईल” उपक्रम के अंतर्गत इनकी भूख मिटाने हेतू जीवनावश्यक खाद्य सामुग्री की किट्स का वितरण कार्य 10 अप्रेल से शुरु किया है।

वीज़न इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन (VIDA) ने लाॅक डाउन से प्रभावित दिव्यांगों को भुखमरी से बचाने के लिए में वितरित किये खाद्य सामग्री के किट्स | New India Times

अमरावती जिले के आडनदी, धामणगांव गढी, बिहाली, अचलपूर, अंजनगाव सुर्जी, पथ्रोट, वडगांव, मोर्शी, येरला, खानापुर, उदखेड, चांदुर बाजार, रासेगांव आदि के ग्रामीण भागों में रहने वाले जरूरमंद दिव्यांगजनों को खोजकर उन्हें गेहू आटा, चावल, तुअरदाल, मटकी, नमक, शक्कर, बेसन, तेल, चाय पत्ती, हल्दी पावडर, मिर्ची पावडर, कपड़े धोने का साबुन, नहाने के साबून, बिस्किट आदि जीवनावश्यक खाद्य सामग्री की किट वितरित की गयी। संस्था के जिम्मेदारों ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने तक ऐसे ही जरूरमंद दिव्यांगजनों को खाद्य सामग्री के किट्स का वितरण होता रहेगा। वीडा संघटन के अध्यक्ष प्रितेशकुमार सूर्यकांत वाघमारे ने ऐसी जानकारी मीडिया को दी है और सभी दानशूर व्यक्तियों से दिव्यांगजनों की इस विकट परिस्थितियों में सहकार्य करने का आह्वान किया है।

वीज़न इंटेग्रीटी डेव्हलपमेंट एसोसिएशन (VIDA) ने लाॅक डाउन से प्रभावित दिव्यांगों को भुखमरी से बचाने के लिए में वितरित किये खाद्य सामग्री के किट्स | New India Times

उपक्रम के पहले चरण को सफल बनाने हेतु सैय्यद फरहान, अ‍ॅड. गजानन पाटील, कु. अमिता थुकरुल, धनंजय पाटील, अरविंद गावंडे, चरणदास पाटील, संतोष वाघमारे, सागर तायडे, स्वप्नील राऊत, रंजन पांढरे, निखिल तट्टे, अमित चौटियाल, नितीन जीवने, प्रतीक नान्नोरे, इनके साथ अनेक दानदाताओं ने आर्थिक एवं वस्तु स्वरूप में मौलिक सहकार्य किया है। जीवनावश्यक खाद्यसामुग्री की किट्स तैयार करना, ग्रामीण भाग के जरूरमंद लोगों की खोज करना और खाद्य सामग्री की किट्स वितरित करने का कार्य विडा संघटन के सभी सदस्य अ‍ॅड. अंकिता पाथरे, प्राची वाघमारे, जया वाघमारे, उमेश तनपुरे, मो. साबिर, सूर्यकांत वाघमारे, शेख नुरुद्दीन, मयुरी बनसोड, अंकुश सोनोने, सनी चिखले, सुधीर खाडे, प्रतीक वाटाणे, जुबेर भाई, परिमल देशमुख, राजेंद्र जाधव ने किया है और अगले चरण में भी करने की इच्छा जाहिर की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading