सोशल डिस्टेंसिंग व सतर्कता ही कोरोना से बचने का है महत्वपूर्ण उपाय | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सोशल डिस्टेंसिंग व सतर्कता ही कोरोना से बचने का है महत्वपूर्ण उपाय | New India Times

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिये जिले की सीमाओँ व शहर के भीतर बेरिगेटिंग/नाकाबंदी कर सघनता व संवेदनशीलता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को घर में रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे बेवजह घर से न निकलें अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना क्षेत्रों में “अलाउंसमेन्ट” कर किया जा रहा आमजनों को जागरूक

सोशल डिस्टेंसिंग व सतर्कता ही कोरोना से बचने का है महत्वपूर्ण उपाय | New India Times

समस्त थानों में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट कर सुझाव/हिदायत देकर जागरूक किया जा रहा है कि सभी अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें। साबुन व हैंडवॉश से नियमित रूप से हाथ-मुंह धुलते रहें। परिवार के बच्चें व बुजुर्गों को घर से बिल्कुल भी नही निकलने दें एवं उनका विशेष ध्यान रखें।

घनी आबादी व संवेदनशील इलाकों में निगाह रखने ली जा रही “ड्रोन कैमरों” की मदद

सघन बस्तियों व संवेदनशील इलाकों में लोगों पर नजर रखकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्र तलैया, कोहेफिजा, हनुमानगंज, छोलामन्दिर व शाहजहांनाबाद आदि थानों में ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

वाहन चेकिंग व थानों में ड्यूटीरत कर्मचारियों द्वारा अनिवार्यरत किया जा रहा “सोशल डिस्टेंसिंग” का पालन

थानों में ड्यूटीरत कर्मचारियों व विभिन्न स्थानों पर चेकिंग में लगे पुलिस बल द्वारा भी सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी सभी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं कोरोना से बचाव के सभी उपायों को अमल करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी व किराना सामग्री आदि की होम डिलीवरी करने वाले स्टॉफ में भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading