खबर का असर: ग्राम प्रधान ने सभी कार्ड धारकों को दिलाया फ्री राशन | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

खबर का असर: ग्राम प्रधान ने सभी कार्ड धारकों को दिलाया फ्री राशन | New India Times

अंबेडकरनगर जिले की थाना क्षेत्र सम्मानपुर ग्राम लारपुर में अन्तोदय व मनरेगा जाॅब कार्ड धारकों के साथ ही पात्र गृहर्स्थी राशन कार्डों पर भी प्रति यूनिट पांच किलो राशन बिल्कुल फ्री बांटा जा रहा है।
यह व्यवस्था ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा ने अपने स्तर से की है। प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार ने अन्तोदय राशन कार्ड और मनरेगा जाॅबकार्ड वालों को मुफ्त राशन दिए जाने के आदेश दिए हैं लेकिन हमारे गांव लालपुर में अन्तोदय के मात्र गिने चुने राशन कार्ड हैं और जाॅबकार्ड धारक भी कम ही हैं इसलिए इस संकट की घड़ी में ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा और उनकी पूरी टीम द्वारा लाॅकडाउन में परेशान जनता की सहायता के लिए किये जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर यह फैसला लिया है कि हमारे गांव के सभी पूर्व में सभी राशन कार्ड वालों को बिल्कुल फ्री राशन दिया जाएगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि इससे पहले अंतोदय और जॉब कार्ड वालों को छोड़कर सभी सभी से मानक के अनुसार पैसा लिया जा रहा था मगर अब सभी को एक फ्री राशन वितरण कोटेदार अनिल द्वारा करवाए जा रहा है।
अन्तोदय व जाॅबकार्ड धारकों को सरकार की तरफ से प्रति यूनिट पांच किलो राशन फ्री है। जबकि लारपुर गांव में पात्र गर्हस्थी से राशन की कीमत न लेकर प्रधान द्वारा दी जाएगी। ग्राम प्रधान ने अपील की है कि राष्ट्रीय आपदा में गरीब व जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहायता हमारी तरफ से की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading