बिना हेल्मेट गाड़ी चलाना पड़ सकता है महंगा, धौलपुर पुलिस बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने वालों की करा सकती है लाईसेंस निरस्त | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

बिना हेल्मेट गाड़ी चलाना पड़ सकता है महंगा, धौलपुर पुलिस बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने वालों की करा सकती है लाईसेंस निरस्त | New India Times

धौलपुर पुलिस बिना हेल्मेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ और सख्ती करने जा रही है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आईपीएस ने बताया है कि धौलपुर पुलिस यातायात नियमों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए आम जन में जागरुकता बढाने के साथ ही हर सम्भव प्रयास कर रही है जिसके परिणामस्वरूप आमजनों में सड़क सुरक्षा के नियमों के सम्बन्ध में पहले से अधिक जागरुकता भी देखी जा रही है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए धौलपुर पुलिस द्वारा Ask for helmet नाम का विशेष अभियान भी चलाया गया है लेकिन देखने में आ रहा है कि अभी भी कई वाहन चालक हेल्मेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं। अगर वे हेल्मेट पहनेंगे तो अपना जीवन ही सुरक्षित रख सकेंगे इसलिए अब जो वाहन चालक बार-बार बगैर हेल्मेट पकड़े जाएंगे तो उनके लाइसेंस परिवहन विभाग को अनुशंसा कर निरस्त कराये जाएंगे। क्योंकि हमारे देश में हर रोज कई लोग बिना हेल्मेट के मौत के मुंह में चले जाते हैं। हादसों के बाद भी अन्य लोग सबक नहीं लेते। हेल्मेट लगाने में अपनी बदनामी समझते हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनका अभी तक कई बार बिना हेल्मेट के चालान कट गया है लेकिन वह फिर भी हेल्मेट नहीं पहनते हैं, लोगों को समझना चाहिए कि जिन्दगी अनमोल है और उन्हें इसकी कीमत समझनी चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading