अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल के आलमी तब्लीगी इज्तिमा में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग प्लान तैयार किया है।
दो-पहिया वाहनों की पार्किंग:-
01. सभी ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा चौराहा से पार्किंग-01,04 एवं 31 में पार्क किये जावेगें।
चार पहिया वाहनों की पार्किंग
01. इन्दौर-सीहोर की ओर से आने वाले वाहन (चार पहिया) खजूरी सड़क बायपास से बकानिया डिपो होते हुये तथा ब्यावरा, नरसिंहगढ ,कुरावर की ओर से आने वाले वाहन श्यामपरु, दुराह, परिवलिया सड़क होते हुये मुबारकपुर चौराहे से लाम्बाख्ेडा चौराहा पहुचेगें एवं निर्धारित पार्किंग क्रमांक- 02, 06, 07, 08, 09 में वाहन पार्क किये जावेगें।
02. विदिषा, रायसेन, सागर, जबलपुर, होषांगाबाद की ओर से आने वाले वाहन- 11मील बायपास ,पटेल नगर , नया बायपास रोड होते हुये चौपडाकला, लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा तक पहुंचेगें तथा पार्किंग क्रमांक- 32,29,26,25 में अपने वाहन पार्क कर सकेगें।
03. भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा चौराहा होकर पार्किंग न0-12,13,14, में पार्क किये जावेगे।
ट्रक/ बस पार्किंग
01. इन्दौर-सीहोर की ओर से आने वाले वाहन (ट्रक/ बस) खजूरी सड़क बायपास से बकानिया डिपो होते हुये तथा ब्यावरा, नरसिंहगढ ,कुरावर की ओर से आने वाले मध्यप्रदेश के (ट्रक/ बस) वाहन श्यामपुर, दुराह, परिवलिया सड़क होते हुये मुबारकपुर चौराहे से लाम्बाखेडा चौराहा पहुचेगें एवं निर्धारित पार्किंग क्रमांक- 22 में वाहन पार्क किये जावेगें।
तथा मध्यप्रदेश के बाहर के (अन्य प्रदेष) ट्रक/बस पार्किंग न0-21 में पार्क किये जावेगें।
02. विदिषा, रायसेन, सागर, जबलपुर, होषांगाबाद की ओर से आने वाले मध्यप्रदेष के ट्रक/ बस 11मील बायपास ,पटेल नगर, नया बायपास रोड होते हुये चौपडाकला, लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा तक पहुंचेगें तथा पार्किंग क्रमांक- 28 में पार्क किये जायेगें।
तथा मध्यप्रदेष के बाहर के (अन्य प्रदेष) ट्रक/बस पार्किंग न0-27 में पार्क किये जावेगें।
ट्रेक्टर/ट्राली
01. सभी ओर से आने वाले (ट्रेक्टर/ट्रॉली) वाहन लाम्बखेडा चौराहा होते हुये पार्किंग क्रमांक-05 में वाहन पार्क किये जावेगें।
बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन
01. दो-पहिया वाहन गोल खेडी, ईटखेटी थाना पुल होते हुये पार्किंग-01 में पार्क किये जावेगे।
02. चार-पहिया वाहन गोल खेडी, ईटखेटी थाना पुल होते हुये पार्किंग-03 में पार्क किये जावेगे।
03. ट्रक आदि वाहन गोल खेडी, ईटखेटी थाना पुल होते हुये पार्किंग-05 में पार्क किये जावेगे।
निकाह में आने वाले वाहन
01. लाम्बाखेडा चौराहा अथवा गोल चोडी की ओर से आने वाले निकाह में आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पार्किंग न0-02 अथवा रिजर्व पार्किंग में पार्क किये जावेगें।
दिनांक-24.11.19 की दोपहर बाद तथा दुआ वाले दिन
(दिनांक-25.11.19) का पार्किंग प्लान
01. बैरसिया से आने वाले समस्त प्रकार वाहन (दो-पहिया/चार पहिया) पार्किंग क्रमांक-45 में पार्क किये जावेगें।
02. बैरसिया से आने वाले बस/ ट्रक वाहन पार्किंग क्रमांक-44 में पार्क किये जावेगें।
03. मीना चौराहा से अचारपुरा होते हुये ईटखेडी आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पार्किंग न0- 41,42,43 पार्क किये जावेगें।
04. इस्लाम नगर जोड से डीसी कानवेन्ट की तरफ से आने वाले दो-पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक-33,35 में तथा चार पहिया वाहन पार्किंग -34 व 36 में पार्क किये जावेगे।
05. सूखी सेवानिया से मुगालिया कोट होते हुये इस्लाम नगर की ओर आने वाले तथा सैययद सेमरा, इमालिया जोड से गंज इस्लाम नगर की ओर आने वाले दो-पहिया वाहन पार्किंग न0- 34 में तथा चार-पहिया पार्किंग न0-40 में पार्क किये जावेगें।
06. भोपाल शहर से आने वाले दो-पहिया वाहन पार्किंग न0-15,16 में एवं चार-पहिया वाहन पार्किंग न0-17,18,19,20 एवं 23 में पार्क किये जावेगें।
08. ईटखेड़ी मस्जिद से लांबाखेडा बायपास तक कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत पद्यात्रियों से रोड खाली होने के उपरान्त ही पार्किंग स्थलों पर पार्क वाहनों को भोपाल की ओर जाने दिया जावेगा।
दिनांक-25.11.2019 भारी एवं अन्य वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग :-
दिनांक-25.11.2019 को आस पास के जिलां से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐंसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।
01 इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेष नही पा सकेंगे। इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा।
02 गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेष नही पा सकेंगे इन्हे व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, ष्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा।
03 रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पष्चात् ही भोपाल सीमा में प्रवेष दिया जावेगा।
04 विदिषा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेष नही होगा।
05 भारी माल वाहनों के अतिरिक्त इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।
06 बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोलखेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेष कर सकेंगें।
07 कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्बे स्टेषन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाये के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवष्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा।
ट्रैफिक पुलिस भोपाल ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.