कृषि महाविद्यालय गोला के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

कृषि महाविद्यालय गोला के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | New India Times

लखीमपुर खीरी के तहसील गोला के सरकारी व संवर्धन केंद्र जमुनाबाद फार्म में बहुप्रतीक्षित कृषि महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर बटन दबा कर महाविद्यालय का उद्घाटन किया।

कृषि महाविद्यालय गोला के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | New India Times

गोला के निकटवर्ती यूपी सरकार के जमुनाबाद फार्म में योगी आदित्यनाथ ने लगभग 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचकर उद्घाटन किया एवं जनता को समर्पित किया। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार सदैव किसानों के हित के लिए कार्य करती है। जब से उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी है हमने कई विश्वविद्यालय खोले हैं एवं किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इसके पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हम युवाओं के लिए नए नए आयाम चाहे विश्वविद्यालय हो चाहे इंजीनियरिंग कॉलेज हो चाहे पॉलिटेक्निक कॉलेज हो चाहे एमबीबीएस कॉलेज हो हमने उनको बढ़ावा दिया है। जब से हमारी सरकार इस सूबे में आई है हमने युवाओं के लिए साथ में चलने का कार्य किया है। उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान के रूप में माना जाता है। यहां का किसान खेती पर ही निर्भर है इसीलिए हमारा मुख्य उद्देश्य खेती की पैदावार को बढ़ाना है एवं कृषि यंत्रों के सहयोग से कम समय में ज्यादा कार्य हो सके ज्यादा पैदावार हो सके जिसके लिए प्रयासरत हैं। हमने सूबे में कई गन्ना किसानों को उनकी अच्छी फसल के लिए सम्मानित किया है इतना ही नहीं गन्ना किसानों के साथ लापरवाही की गई चीनी मिलों को तत्काल प्रभाव से सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए हैं ।कई चीनी मिलो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है किसानों के हर दुख सुख में बराबर का भागीदार हूं। किसानों के प्रति लापरवाही करने वाली मिलो को दंडित किया जाएगा। एवं अति शीघ्र ही गन्ने का पैसा देने की बात कही है। जिला लखीमपुर खीरी में एक और कृषि महाविद्यालय खोले जाने की बात कही। साथ ही एक मेडिकल कॉलेज भी देने का आश्वासन दिया है क्षेत्रीय विधायक अरविंद गिरी ने 12 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा है। और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कि गोला गोकर्णनाथ जोकि छोटी काशी के नाम से विश्व विख्यात है। यहां पर सावन के महीने में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए गोला नगर को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने की भी मांग की है। क्षेत्रीय सांसद अजय मिश्र टेनी ने बताया कि एक ऐसी हमारी ही सरकार है जो कि कथनी और करनी में फर्क नहीं करती जो कहती है वह करती है इसका उदाहरण आपके सामने है मात्र लगभग 3 वर्षों में कृषि महाविद्यालय बनकर तैयार हो गया है और अति शीघ्र ही आपके सामने मेडिकल कॉलेज एक अन्य महाविद्यालय खोला जाएगा बस आप लोगों के समर्थन एवं सहयोग का आभारी रहूंगा और मैं वादा करता हूं कि हमेशा आपके हर सुख दुख में आपके साथ में चलने को तत्पर रहूंगा।

कृषि महाविद्यालय गोला के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | New India Times

इस अवसर पर जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह, एसपी पूनम सिंह, गोला कोतवाल डीपी तिवारी, क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप, धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, जिला पंचायत अध्यक्ष व हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्रा, विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी ओंकार सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष जयेद्र मिश्रा, सोनू आदेश ठाकुर, गोला ब्लाक प्रमुख रितेश भदोरिया, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना लाल अवस्थी, डायरेक्टर केन सोसाइटी राजीव शुक्ला, कपरहा प्रधान नीरज शुक्ल, घुंसी प्रधान छैल बिहारी वर्मा, भाजपा नेता संदीप मिश्र, अरविंद मिश्र, फौजी राजेन्द्र त्रिवेदी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading