कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाज के नागरिकों को दी ईद-ए-मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद | New India Times

राकेश यादव, सागर (मप्र), NIT:

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाज के नागरिकों को दी ईद-ए-मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद | New India Times

शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक व पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने संयुक्त रूप से सागर नगर का दो बार भ्रमण किया। उन्होंने सदर में मुस्लिम समाज के नागरिकों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर समाज की ओर से सभी को हलुआ का वितरण किया गया। जिसे सभी उपस्थित लोगों प्राप्त किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया मौजूद थे।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गोपालगंज, बस स्टेण्ड, तीनवत्ती, कटरा बाजार, बिजय टाकीज, राहतगढ़ बस स्टेण्ड, खुरई बस स्टेण्ड, भगवानगंज, सदर, राधा तिराहा, शनिचरी एवं यातायात पुलिस चौकी में रूक कर वहा व्यवस्थाओं का जायजा किया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सागर जिले में रहा शांति पूर्ण वातावरण, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक करते रहे मानीटरिंग कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाज के नागरिकों को दी ईद-ए-मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद | New India Times

सागर जिले में रोजमर्रा की तरह जन-जीवन सामान्य रहा। यहाँ के बाजारों में प्रतिदिन की तरह चहल पहल रही। जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अघीक्षक अमित सांघी कानून व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने दो बार दोपहर के पहले और सायं के समय संयुक्त रूप से शहर भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। सागर जिले में पूरी तरह शांति रही। शांति बनाये रखने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी व पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मुस्तेदी से तैनात रहा।कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाज के नागरिकों को दी ईद-ए-मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद | New India Times

जिला मुख्यालय की तरह ही जिले की तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई, इसी प्रकार छोटो कसबों में नायब तहसीलदार और एसआई ने शांति और कानून व्यवस्था की कमान संभाली। अधिकारियों ने सतत् रूप से सजग रहकर कार्य किया और शांति व्यवस्था बनाये रखी। अधिकारी दिनभर भ्रमण करते रहे और व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखी।
राहतगढ तहसील के एसडीएम अखलेख जैन और तहसीलदार श्री रामनिवास चौधरी, डीएसपी रद्युप्रसाद ने शांति और कानून व्यवस्था के लिये मुस्तैदी से कार्य किया। शाहगढ तहसील के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, तहसीलदार सुश्री विनीता जैन तैनात रहीं। उन्होंने शांति और कानून व्यवस्था के लिये कार्य किया।
रहली तहसील में एसडीएम सुश्री शषि मिश्रा तहसीलदार श्री मनोज चौरसिया, निरीक्षक रामअवतौर चौदा ने व्यवस्था देखी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाज के नागरिकों को दी ईद-ए-मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद | New India Times

बण्डा तहसील में यहां एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल, तहसीलदार एलआर जावडे, एसडीओपी उमराव सिंह, टीआई कमल सिंह ने व्यवस्थायें देखीं।
देवरी तहसील में एसडीएम राजेन्द्र पटेल, एसडीओपी अजीत पटेल, तहसीलदार कुलदीप पाराशर, थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने व्यवस्था संभाली।
खुरई तहसील में एसडीएम सीएल वर्मा, तहसलीदार संजय दुबे, एसडीओपी एनके कोली ने कमान संभाली। बीना तहसील में एसडीएम श्री किरोणी लाल मीणा, तहसीलदार श्री प्रषांत अग्रवाल एसडीओपी श्री पियूष मिश्रा ने कमान संभाली।कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम समाज के नागरिकों को दी ईद-ए-मिलादुन्नाबी की मुबारकबाद | New India Times

सागर तहसील में एसडीएम संतोष चंदेल, तहसीलदार नरेन्द्र बाबू यादव आदि ने कमान संभाली। इसी तरह शहर में पवन बारिया नगर दण्डाधिकारी व कुलदीप सिंह यादव तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी कटरा चौकी, संतोष चंदेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी व सुश्री सोनम पाण्डे नायब तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डयूटी कोतवाली थाना क्षेत्र, श्रीमती अंजली शाह संयुक्त कलेक्टर व नरेन्द्र बाबू यादव तहसीलदार कार्यपालिक दण्डाधिकारी केन्ट थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। अदित्य शर्मा डिप्टी कलेक्टर व डा. राकेष अहिरवार अधीक्षक भू-अभिलेख मोतीनगर थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। सुश्री अमृता गर्ग डिप्टी कलेक्टर एवं श्यामलाल धनक सहायक भू-अभिलेख की मकरोनिया थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। वैभव बैरागी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी व अजेन्द्रनाथ प्रजापति नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की गोपालगंज एवं सिविल लाईन थाना क्षेत्र में डयूटी लगाई गई है। सभी अधिकारियों ने अपने दायित्वों का पूरी मेहनत के साथ निर्वाहन किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading