स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पर उठे आपसी विवाद व फिर से टोल वसूली से कांग्रेस को लग सकता है झटका | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पर उठे आपसी विवाद व फिर से टोल वसूली से कांग्रेस को लग सकता है झटका | New India Times

राजस्थान में आर्थिक रुप से पिछड़े तबके के आरक्षण की जटिलता को खत्म करने से प्रभावित तबके में कांग्रेस के प्रति पनपे समर्थन का खीवंसर उपचुनाव में ठीक से उपयोग नहीं होने के पीछे स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पर सरकार के आदेश के खिलाफ मंत्रियों व प्रदेशाध्यक्ष पायलट के खुले तौर पर विरोध में आकर खड़े होने से अखबारों में विवाद को प्रमुखता के साथ छपने के बाद मतदाताओं में अलग ही बहस छिड़ने को प्रमुख मुद्दा राजनीतिक समीक्षक मान कर चल रहे हैं।
राजस्थान की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने करीब 18 महिने पहले जनता के अंदर टोल टेक्स के खिलाफ उठ रहे ज्वार भाटा की तरह सूलगती आग को भांप कर निजी वाहनों के लिये प्रदेश के बावन स्टेट हाइवे पर टोल टैक्स में छूट देने के आदेश जारी किये थे लेकिन अब आर्थिक तंगी बताकर अशोक गहलोत सरकार ने निजी वाहनों पर स्टेट हाइवे पर फिर टोल टैक्स लगाने से जनता में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है। जिससे नवम्बर माह में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
साबिक चीफ मिनिस्टर वसुंधरा राजे के अपने अंतिम बजट के बाद वित्तीय विधेयक पेश करते समय स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों पर छूट देने के बाद अब अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल आज्ञा जारी होने के एक नवम्बर से टोल टैक्स लगना शुरू हो सकता है। इससे 300 करोड़ का सालाना राजस्व आने का अनुमान बताया जा रहा है। एक तरफ एक नवम्बर को स्थानीय निकाय चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया शूरु होगी उसी तरर एक नवम्बर से ही करीब 52 स्टेट हाइवे पर फिर से निजी वाहनों पर टोल लगना शुरु हो सकता है। अनुमान के मुताबिक़ प्रदेश में करीब 15 हजार किमी लम्बे स्टेट हाइवे पर 150 से अधिक टोल बूथ कायम हैं इनसे करीब दो लाख वाहन गूजरते हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनीया ने इसे सरकार के टोल माफियाओं के सामने हथियार डालना व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस व भाजपा सरकार में अंतर को समझाते हुये कहा कि हमने घरेलू वाहनो को टोल मुक्त किया ओर कांग्रेस सरकार उन्हें टोल युक्त कर रही है। गहलोत की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते है कि गहलोत अपने मुख्यमंत्री काल मे जनहित की अनेक अच्छी योजनाओं का संचालन करने के बावजूद उनके खजाना खाली वाले चर्चित बोल के क्रियान्वयन के तहत एक दो कदम ऐसा उठा लेने से जनता के दिलो को छूने लगने को भाजपा मुद्दा बना कर अपने पक्ष मे माहोल बना लेती है। अन्य कुछ वजह के साथ इस वजह के कारण भी मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस सरकार को रिपिट नही कर पाते है। घरेलू वाहनो पर फिर से टोल लगाने से स्थानीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस को झटका लग सकता है।
कुल मिलाकर यह है कि नवम्बर माह मे कुल 49 स्थानीय निकायों में चुनाव होने जा रहे हैं जिनमें वर्तमान में 21 पर कांग्रेस व 21 पर भाजपा का कब्जा है। बाकी 7 पर अन्य का कब्जा है। हाईब्रिड प्रक्रिया लागू होने के बाद कांग्रेस का वर्तमान 21 से बढ़कर 31 स्थानीय निकायों पर कम से कम कब्जा होना माना जा रहा था। लेकिन घरेलू वाहनों पर टोल शुरू करने का असर मतदाताओं में नकारात्मक पड़ा तो सत्ता के प्रभाव के बावजूद कांग्रेस को झटका लग सकता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading