वाहन एवं बैटरी चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 5 वाहन एवं 10 बैटरी बरामद | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

वाहन एवं बैटरी चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, 5 वाहन एवं 10 बैटरी बरामद | New India Times

पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम, फरार व ईनामी बदमाशों, अपराधियों की धरपकड़, चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1 अखिल पटेल के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक टीटीनगर संभाग उमेश तिवारी के नेतृत्व में विगत दिनो अपराधियो के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के परिणाम स्वरूप थाना रातीवढ मे ताजमहल टप्पर के पास चेकिंग के दौरान एक एक्टीवा वाहन क्रमांक एमपी04 एसके 5291 को रोका गया जिसमें दो लोगो को चेक किया जिसमें एक्टीवा पर पीछे बैठा व्यक्ति 01 एक्साईड कंपनी की बैटरी लिये मिला, जिनसे नाम पता पूछने पर कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तब एक्टीवा चलाने वाले ने अपना नाम अनीस खान पिता युसुफ खान उम्र 25 साल पता-ग्राम रसूलिया गोसाईं थाना रातीबड भोपाल एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनीस खान पिता नवाब खान उम्र 25 साल पता-ग्राम डेहरिया मुकाती पंचायत सोनखेडा, थाना- बिलकिषगंज, जिला- सीहोर का होना बताया। आरोपीगण से हिकमतअमली से पूछताछ कर संदिग्ध अवस्था में मिली बैटरी को दिनांक 7/10/19 को रात्रि में 2-3 बजे के बीच पटेल काॅलेज के पास फार्म हाउस से दोनों ने साथ मिलकर चोरी करना बताया तथा अनीस खान पिता युसुफ ने ग्राम रसूलिया गोसाईं से एक्टीवा एमपी 04 एसके 5291 को चोरी करना बताये जाने जो थाना कोहेफिजा के अप0क्र0 813/15 धारा 379 भादवि का दर्ज होने से आरेपीगण से उक्त मषरुका बरामद कर आरेपीगण को गिरफतार किया गया एवं बरामद मशरुका के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त 02 बरामद बैटरी थाना रातीबड के अप0 क्र0 438/19 धारा 379 भादवि में चोरी हुई है एवं बरामद एक्टीवा बैरागढ से साडी मार्केट से चोरी की गई थी उसके पश्चात आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली एवं सख्ती से पूछताछ में उन दोनों द्वारा 04 बैटरी और चेरी करना बताया गया जिन्हें आरोपीगण के मेमोरेंडम कथन अनुसार जप्त किया गया।

उसके उपरांत आरोपीगण द्वारा वाहन चोरी की कई वारदातें करने का खुलासा किया गया जिसमें 04 मोटरसाईकिल चोरी करना बताया गया जिन्हे आरेपीगण के बताये अनुसार ग्राम डेहरिया मुकाती पंचयात सोनखेडा थाना बिलकिषगंज सीहोर से आरेपी अनीस पिता नवाब खां के घर के पास बने भूसा भरने का कच्चा टपरा में 04 मो0सा0 एवं 05 बैटरी मिली जिन्हे आरेपी अनीस पिता नवाब खां द्वारा पेष करने पर जप्त किया जाकर थाना लाया गया। इस प्रकार से आरोपीगण द्वारा बैटरी चोरी एवं वाहन चोरी करने की कई वारदातां का खुलासा किया गया आरोपीगण के विरुद्ध अप0क्र0 01/19 धारा 41-1-4 जा0फौ0 का दर्ज किया जाकर उक्त वाहन को एवं बैटरी को जप्त किया गया। तथा अन्य अपराध में चोरी गई बैटरी एवं मो0सा0 वाहन को बरामद किया जाकर बैटरी चोर गिरोह एवं वाहन चोरी की अनेक वारदातों का खुलासा किया गया।

गिरफतार आरोपीगण

1-अनीस खान पिता युसुफ खान उम्र 25 साल पता-ग्राम रसूलिया गोसाईं थाना रातीबड भोपाल।
2-अनीस खान पिता नवाब खान उम्र 25 साल पता-ग्राम डेहरिया मुकाती पंचायत सोनखेडा थाना-बिलकिषगंज,जिला-सीहोर

बरामद मशरुका का विवरण

मोटर साईकिल –

1-एक्टीवा एमपी 04 एसके 5291
2-मो0सा0 बजाज बाक्सर एमपी 05 एई-6661-
3-मो0सा0 टी0व्ही0एस0स्पोर्ट ग्रे कलर -बिना नंबर चेचिस
4-मो0सा0 बजाज प्लेटिना काले सिल्वर रंग-
5-मो0हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रे बिना नंबर

एवं 10 बैटरी विभिन्न कम्पनियों की।

थाना रातीबड पुलिस द्वारा उपरोक्त बैटरी चोरी एवं वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया जाकर आरोपीगण के विरुद्ध बडी कार्यवाही की जाकर आरोपीगण को गिरफतार किया जाकर 04 मोटरसाइकिल एवं 01 एक्टीवा वाहन सहित कुल 05 वाहन एवं कुल 10 बैटरी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading