देहरा में निर्मम हत्या कां का आरोपी चढ़ा देहात पुलिस के हत्थे | New India Times

अविनाश द्विवेदी/संजय शर्मा, भिंड (मप्र), NIT:

देहरा में निर्मम हत्या कां का आरोपी चढ़ा देहात पुलिस के हत्थे | New India Times

मामला देहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देहरा का वो चर्चित हत्याकारण जिसमें मृतक की निर्मम हत्या की जाती है, उसी वक्त देहात पुलिस को सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुँचती है उधर ग्रामीणजन हत्या में शामिल आारोपियों के खिलाफ एफआईआर की माँग करते हैं, जिस पर पुलिस और ग्रामीणों में आपसी विवाद होता है, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रूडोल्प अल्वारेस को दी जाती है, वह भी बिना देर किये घटनास्थल ग्राम देहरा मेें पहुँचते है, उसी समय सदर विधायक संजू सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुँचकर आरोपीगणों के खिलाफ एफआईआर की माँग करते हैं, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपीगणों के खिलाफ एफआईआर कर आरोपीगणों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जाता है।
देहात थाना प्रभारी सीपीएस चौहान के मुताबिक घटना दिनांक 03 सितम्बर को देहात थाने को सूचना मिलती हैै कि ग्राम देहरा में एक लाश गड्डे में दबी हुई है, तभी देहात थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर रवाना होते हैं, घटनास्थल पर पहुँचकर शव को जिस किसी ने देखा वह यही कह रहा था कि मृतक महेश की किसी से दुश्मनी तो थी नहीं पर इतनी निर्मत हत्या कैसे हो सकती है, ग्रामीणों ने उत्पात मचाया जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को लगी वह भी घटनास्थल पर दौड़े और इधर सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी घटनास्थल पर पहुँचते हैं, ग्रामीणों की एक ही माँग थी कि तत्काल आरोपीगणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाये और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाये, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही फरियादी की निशानदेयी पर आरोपी दिनेश कांकर, लालू कांकर, रिंकू कांकर, सुनील कांकर, जयप्रकाश कांकर, मुकेश कांकर, फोदल भदौरिया के खिलाफ धारा 302, 201, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपीगणोंं को जल्द गिरफ्तार करने की देहरावासियों को आश्वासन दिया। तभी टीमें गठित की गई जिसकी एक कमान स्वंय देहात थाना प्रभारी सीपीएस चौहान ने संभाली जगह-जगह दबिश दी गईं, पर आरोपी अपना निरन्तर स्थान बदलते रहे, पर आज घटना में शामिल आरोपी फोदल भदौरिया निवासी ईंगुरी को करीबन बारह बजे मसूरी रोड़ पर खड़े होने की सूचना मुखबिर के माध्यम से देहात थाने की कमान संभाल रहे सीपीएस चौहान को मिलती है, वह अपने दल बल के साथ पहुँचकर मुखबिर के बताये स्थान से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने अभी आरोपी के कब्जे से घटना में शामिल बाइक को बरामद कर लिया है। अन्य आरोपीगणों की तलाश जारी है।

By nit