अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

आज शाम चार बजे कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट श्री राम प्रकाश की अध्यक्षता में नव दुर्गा उत्सव, नवरात्र की व्यवस्था को लेकर “शांति समिति” की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सर्व श्री सी.ओ. सिटी, सी.ओ. सदर, शहर कोतवाल जनाब देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, नवाबाद थानाध्यक्ष संजय सिह़ व अन्य पुलिस अधिकारी, नगर निगम, बिजली विभाग, जल विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में उपरोक्त त्योहार मनाने में आने वाली समस्याओं पर मौलाना सैयद शाने हैदर ज़ैदी, मुकेश अग्रवाल, मंसूर अहमद मंसूरी, मोहन नेपाली, पं.कृष्ण चन्द्र सरवरिया, याक़ूब अहमद मंसूरी, बैद्यनाथ हरीश,ब्रज बिहारी, गणेश कुशवाहा, नूर अहमद मंसूरी,जगदीश लाल, शिवम सेन, अंचल अरजरिया, पुरुषोत्तम स्वामी, विजय जैन, रंजना विद्रोही,मास्टर देवराज, संजय शर्मा, रवि कुशवाहा,विनोद अवस्थी, पीयूष रावत, हनीफ ख़ां, संजीव तिवारी, राजेश बिरथरे आदि ने सशक्त प्रकाश डाला। प्रशासन ने इन्हें शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सैयद शहनशाह हैदर आब्दी ने भी नव दुर्गा उत्सव, नवरात्र की महत्ता बताई और अश्विन शारदीय महानवरात्र पर मां शैलपुत्री, ब्रहमाचारिणी, चन्द्र घेटा, कुष्मोडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिध्दिरात्रि मां के नौ अलग अलग रूपों सादर नमन करते हुऐ सभी को हार्दिक बधाई दी। बैठक का संचालन अतुल किलपन ने किया।
अंत में उपस्थित जन समुदाय ने आपस में साथ मिलकर इस विशेष त्योहार शांति पूर्वक मनाने का आश्वासन दिया।
