पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी विकसित करने तथा शासकीय भूमि को खुर्द-बुर्द किए जाने पर कोई कार्रवाई न किए जाने के आरोप में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने राजस्व निरीक्षक बहोड़ापुर श्री मुन्नालाल गौड़ एवं राजस्व निरीक्षक नजूल शाखा श्री पंकज शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं। कारण बताओ सूचना पत्र में सात दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नियत अवधि में संतोषप्रद जवाब प्राप्त न होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
