राज्यमंत्री परिवहन स्वतंत्रदेव सिंह व राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने किया बहराइच रोडवेज़ डिपो का निरीक्षण | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​​
राज्यमंत्री परिवहन स्वतंत्रदेव सिंह व राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने किया बहराइच रोडवेज़ डिपो का निरीक्षण | New India Times
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) परिवहन, प्रोटोकाल एवं ऊर्जा विभाग स्वतंत्रदेव सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम.ओ.एस.) श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ निर्माणाधीन बस स्टाप भवन का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको (समाज कल्याण निर्माण निगम) के अधि.अभि. ओपी सिंह को निर्देश दिया कि बस स्टाप के सभी कार्य जून के अन्त तक पूर्ण करा लिए जाए।​राज्यमंत्री परिवहन स्वतंत्रदेव सिंह व राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने किया बहराइच रोडवेज़ डिपो का निरीक्षण | New India Times
मा. मंत्री को नवनिर्मित बस स्टाप भवन में स्थानान्तरित कार्यालय स्थित टिकट वेन्डर मशीन कक्ष के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां पर 110 टिकट वेंडर मशीन उपलब्ध है, जिसमें 85 ठीक दशा में हैं, 10 डैमेज दशा में, 15 मरम्मत योग्य हैं। इस सम्बन्ध में मा. राज्य मंत्री ने आरएम को निर्देश दिया कि मुख्यालय से समन्वय कर खराब मशीनों को तत्काल ठीक करायें। साथ ही सम्बन्धित फर्म के कार्यसंस्कृति में गुणात्मक सुधार लाये जाने के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही की जाये, जिससे वेन्डर मशीनों को खराब होने की दशा में तत्तकाल ठीक कराया जा सके। मां. राज्य मंत्री ने डिपो में खड़ी बसों के अन्दर जाकर साफ-सफाई देखते हुए बसों में सफाई संतोष जनक न पाये जाने पर एआरएम को निर्देश दिया कि सफाई ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए परिसर व बसों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य में गुणात्मक सुधार लायें। शिथिलता व लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धि के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर कुछ लोगों ने रोडवेज़ के निकट से टैक्सी व जीप स्टैण्ड संचालित किये जाने की शिकायत पर श्री सिंह ने आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की बात कही।​
राज्यमंत्री परिवहन स्वतंत्रदेव सिंह व राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने किया बहराइच रोडवेज़ डिपो का निरीक्षण | New India Timesवर्कशाप के निरीक्षण के दौरान डिपो के कर्मचारियों से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। डग्गामार वाहनों के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि रूपईडीहा क्षेत्र से लगभग 25 बसों का संचालन दिल्ली व पंजाब आदि स्थानों के लिए किया जा रहा है जिससे परिवहन निगम की आय प्रभावित होती है। इस सम्बन्ध में मा. मंत्री ने निर्देश दिया कि डग्गामार वाहनों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परिवहन निगम की सुविधाओं को बढ़ाया जाए, यात्रियों को सम्मान दिया जाए और परिवहन निगम की बसों का संचालन ऐसे दूरदराज क्षेत्रों में भी शुरू किया जाए जहां अभी तक परिवहन निगम की बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे आमजनों को परिवहन निगम की बसों का लाभ मिल सके और वे सम्मानजनक सुरक्षित यात्रा कर सकें।

इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, भाजपा अध्यक्ष श्यामकरण टेकडीवाल, जिला को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक जुनैद अहमद अंसारी, एआरएम एके पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading