कलेक्टर नेहा गिरी ने धौलपुर में सातवीं आर्थिक गणना कार्य का किया शुभारम्भ | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

कलेक्टर नेहा गिरी ने धौलपुर में सातवीं आर्थिक गणना कार्य का किया शुभारम्भ | New India Times

सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान जयपुर के दिशा निर्देश में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य सम्पादित करने के लिए जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कलेक्ट्रेट परिसर में टीम को हरी झण्डी दिखाकर सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सीएससी द्वारा नियुक्त प्रगणक जिले की भौगोलिक सीमा के अन्तर्गत स्थित सभी परिवारों एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर वांछित सूचनाएॅं प्राप्त करेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता आर्थिक गणना में सहयोग प्रदान कर प्रगणकों को सही जानकारी उपलब्ध कराए।
सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रथम वार आर्थिक गणना का कार्य मोबाईल एप के माध्यम से सीएससी के द्वारा करवाया जा रहा है।
सीएससी जिला प्रबन्धक केशर खान ने बताया कि सीएससी सुपरवाईजर के तौर पर कार्य करेगें तथा इनके अधीन प्रगणक घर-घर एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर आर्थिक गणना का डाटा संकलित करेंगे।

By nit