धौलपुर जिले के झिरी ग्राम पंचयात के गांवों में हुआ जन-जीवन सामान्य: कलेक्टर नेहा गिरी | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिले के झिरी ग्राम पंचयात के गांवों में हुआ जन-जीवन सामान्य: कलेक्टर नेहा गिरी | New India Times

वर्तमान में कोटा बैराज से अत्यधिक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण जिले में बाढ की स्थिति से निजात पाने के लिए बचाव एवं राहत कार्यो का जिला कलक्टर नेहा गिरि ने जिले के चंबल नदी से लगते गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने झिरी ग्राम पंचायत के गांव झिरी, दुरगसी, खिल्ला ढाड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से सामान्य जन-जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रभावित परिवारों के क्षतिग्रस्त मकानों की स्थिति, पशु बाड़े एवं खराब हुई फसल की भी जानकारी ली। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को बर्तन, कपड़े, पशु बाड़े, क्षतिग्रस्त मकान का पटवारियों से सर्वे कराकर तत्काल आर्थिक सहायता जारी की जाए। सर्वे में प्रभावित परिवार छूटना नहीं चाहिए। आर्थिक सहायता राशि किए गए आकलन के आधार पर जारी की जाए।

By nit