संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली ने आंबुआ आंगनवाड़ी का किया निरीक्षण | New India Times

रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली ने आंबुआ आंगनवाड़ी का किया निरीक्षण | New India Times

अलिराजपुर जिले के आंबुआ में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आईसीडीएस परियोजना अलीराजपुर की आंबुआ पटेल फलिया आंगनवाड़ी का संयुक्त कलेक्टर अलीराजपुर अशफाक अली ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बच्चों की संख्या पर्याप्त थी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला रावत कि सजगता को देखते हुए संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली ने प्रशंसा की
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर ने नन्हे बच्चों के खेल- खिलौने भोजन ,पोषण आहार आदि का निरीक्षण किया ।
एवं शासन की नवीन व्यवस्था के दौरान दिया जाने वाला मीठा ओर नमकीन का भी टेस्ट किया एवं उसकी सही ठहराया एवं प्रशंसा की।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अलीराजपुर सुमित्रा खेड़े ने कहा कि शासन की नवीन योजना के अनुसार नवीन व्यवस्था में आंगनवाड़ी सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर मीठा व नमकीन दिया जा रहा है।
जो अति स्वादिष्ट होने के कारण बच्चे भी पसंद कर रहे हैं।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र में साफ सफाई एवं समस्त दस्तावेज सही पाये जाने पर संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रावत कि प्रशंसा भी की।

By nit