फ़िरोज़ खान, बारां(राजस्थान), NIT; ​​
मनुष्य को हमेशा दीन-दुखियों की सेवा करते रहना चाहिए:  प्रमोद भाया ;   पूर्व मंत्री ने सादगी से मनाया अपना 51वां जन्मदिन | New India Times प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आज अपना 51वां जन्मदिन गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में पहुंचकर तथा स्कूली छात्राओं को जर्सियां वितरीत कर सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। गौरतलब है कि गत वर्ष भाया के 50वें जन्मदिवस के अवसर पर पीड़ित मानवता की सेवार्थ आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्त्री-पुरूषों द्वारा 4266 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया था जिससे रेकार्ड कायम हुआ था।

कांग्रेस जिलाध्य़क्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि प्रमोद भाया द्वारा आज अपने 51वें जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातःकाल मंदिर जाकर देव दर्शन किए तथा इसके उपरांत पक्षियों को दाना एवं गायों को हरा चारा, गुड खिलाया। मेघवाल ने कहा कि इसके उपरान्त कोटा जिले के नव चेतना केन्द्र नई बस्ती खेडली शहरान पंचायत समिति सुल्तानपुर में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में भाया ने सपत्निक लिया। मेघवाल ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद भाया तथा सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपत्नि श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने यज्ञ वेदी पर बैठकर आहूतियां देते हुए ईश्वर से जन कल्याण की कामना की तथा शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे सभी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाया को पाण्डाल में उपस्थित जन समुदाय ने जन्मदिन की बधाईयां दी।
भाया ने इस अवसर पर आयोजित लोक जागरण जन सम्मेलन में उपस्थित श्रद्वालुओं को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को पुण्य करते रहना चाहिए तभी मनुष्य जीवन सार्थक होगा। हमें दीन-दुखियों, गरीबों, निर्बल की हरसंभव मदद करनी चाहिए। मन में गरीब, असहाय के प्रति सेवा की भावना रखनी चाहिए। 

समाज सेविका श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने कहा कि मानवता से बढकर कोई सच्ची सेवा नही है। हमें पूरे तन-मन-धन के अपनी सामथ्र्य के अनुसार पीड़ित मानवता की हरसंभव मदद करनी चाहिए। इसके उपरान्त भाया ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नीमोदा उजाड़ में जाकर स्कूली छात्राओं से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें जर्सियां वितरीत की। ​मनुष्य को हमेशा दीन-दुखियों की सेवा करते रहना चाहिए:  प्रमोद भाया ;   पूर्व मंत्री ने सादगी से मनाया अपना 51वां जन्मदिन | New India Timesप्रमोद भाया के सीसवाली, बूढादीत, मण्डावर, नीमोदा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने 51वें जन्मदिवस के अवसर पर भाया दम्पत्ति का फूलमालाएं पहनाकर व मुंह मीठा कर आत्मीय स्वागत किया तथा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। भाया के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, कोटा यूथ लोकसभा अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह भी साथ में रहे। 

पुर्व मंत्री व् कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया का गुरुवार को सीसवाली पहुँचने पर प्रताप चौक बस स्टेंड पर कांग्रेस के जिला महासचिव एम् इदरीश खान व् जिला कार्यकारणी सदस्य लालचंद मीणा के नेतृत्व में आतिशबाजी व् मिठाई बाँट कर फूलमालाओं से स्वागत किया गया । यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता इमरान अंसारी ने बताया कि पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के 51 वे जन्मदिन के अवसर सीसवाली पहुँचने पर उनको स्वागत कर बधाई दी इस अवसर पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, कांग्रेस नेता हरीश खण्डेलवाल, पुर्व उप सरपंच राजेंद्र कुमार कलवार, सदर रमजानी अंसारी, वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी, पपू कहार, शाहिद गहलोत, जावेद खान, रेवड़ीलाल गोया, हरिराम गोया, मंसूर खान, निसार काज़ी, जवाद अली अंसारी, पियूष खण्डेलवाल, राजू गौतम, आरिफ अंसारी, बनवारी कहार, मेहबूब खान, मुस्तकीम अंसारी, इलियास खान, सीताराम मीणा, लटूर लाल बैरवा, सलीम शाह, सहित आदि कार्यकर्त्ता ने स्वागत कर बधाई दी ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading