अबरार अहमद खान /मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट पर आज सुबह गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगभग 2 दर्जन लोग नाव में सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार पिपलानी इलाके में रहने वाले लोग आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे चल समारोह के साथ एक बड़ी गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर पहुंचे थे। जहां मूर्ति को क्रेन के सहारे तालाब में विसर्जित किया जा रहा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। जिसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई और 6 तैरकर तालाब से घाट पर आ गए।

सूचना मिलने पर आनन-फानन पुलिस प्रशासन, नगर निगम, होमगार्ड, एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं -जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा खटलापुरा पहुंचे उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद हैं। घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी । पता किया जाएगा कि घटना कैसे हुई । समस्त व्यवस्थाओं के बावजूद कहां कमी रह गई। उन सब तथ्यों का पता लगाया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके । शर्मा ने बताया कि 06 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है । राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। शर्मा मौके पर रहकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और परिजनों की हर संभव मदद करेंगे।
