शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल शहर के कम्मू का बाग़ निवासी 1 नम्बर प्लेटफार्म से ऑटो चालक मुश्ताक खान (गुड्डू) जिन को कल सुबहा अयोध्या बायपास पर एक कॉलोनी में कुछ गुंडों ने घेर लिया और जय श्री राम के नारे लगाने को कहा, जब लगाने से इन्कार किया तो उन के साथ मार पीट की गई। इस्से पहले भी कई ऑटो वालों के साथ इस तरह की घटना ये लोग कर चुके हैं लेकिन सलाम है गुड्डू खान के जज़्बे को जिस ने हिम्मत दिखाई और जाकर सबसे पहले थाने में FIR दर्ज कराई उस के बाद अपने ऑटो यूनियन के साथियों के साथ जाकर डीआईजी साहब से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की मांग की। जिस के बाद तत्काल कार्यवाही कर चंद घंटों में ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आज शहर के नौजवानों की जानिब से 1 नंबर स्टेशन पर पहुँच कर मुश्ताक खान (गुड्डू) का हार पहना कर और साफा बांधकर उनकी बहादुरी की हौसला अफ़ज़ाई की गई जो उनकी हिम्मत और जद्दोजेहद की वज़ह से दोषियों को तत्काल सलाखों के पीछे कैद किया गया।
इस मौके पर शहर के सामाजिक कारकुनों ने मुलाकात कर उन की हिम्मत अफज़ाई की। इस मौके पर मोहम्मद नदीम, मौलाना उवेस रहमानी, अनवर पठान, मोहम्मद सईद, जावेद खान, शहबाज़ अली व शोएब खान समित शहर के अमन पसंद लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.