बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु डॉक्टर मुफद्दल सैफी साहब का बुरहानपुर आगमन 27 जून 2019 को | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु डॉक्टर मुफद्दल सैफी साहब का बुरहानपुर आगमन 27 जून 2019 को | New India Times

अंजुमन ज़क्वी जमात कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एवं प्रसिद्ध बोहरा नेता मुल्ला तफ़ज़्ज़ूल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु हिज़ हालीनेस डॉ सैयदना मुफद्दल सैफी साहब 27 जून 2019 को दारूस सुरूर बुरहानपुर की पवित्र धरती पर तशरीफ ला रहे हैं । मिस्टर तफ़ज़्ज़ूल हुसैन मुलायम वाला के अनुसार हिज़ हालीनेस डॉक्टर सैफी साहब यूं तो कई बार बुरहानपुर पधार चुके हैं लेकिन हिज़ होलीनेस की हैसियत से माननीय यहां दूसरी बार बुरहानपुर तशरीफ़ ला रहे हैं । इसके पूर्व लगभग 4 वर्ष पूर्व महानुभव का बुरहानपुर आगमन हुआ था । हिज़ हालीनेस सैयदना अब्दुल क़ादर हकीमुद्दीन मौला साहब के उर्स के सिलसिले में बुरहानपुर आगमन के साथ वे समाज की गतिविधियों का अवलोकन कर समाज को मार्गदर्शन देंगे । हिज़ हालीनेस के आगमन का फिलहाल जो शेड्यूल जारी हुआ है उसके अनुसार हिज़ हालीनेस बुरहानपुर में 2 दिन रुकेंगे । हिज़ हालीनेस के बुरहानपुर आगमन का कार्यक्रम जारी होने के साथ ही जहां युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है , वहीं लाखों की तादाद में बोहरा श्रद्धालु अपने धर्म गुरु के दर्शन के लिए और बुरहानपुर में आयोजित होने वाले उर्फ़ में शिरकत के लिए आने की संभावनाएं हैं।

By nit