फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

जरवलरोड थानांतर्गत जरवल कस्बा के मोहल्ला चौक में प्लास्टिक के कूड़ेदान से एक 6 साल के मासूम का शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला चौक निवासी किराना दुकान के कारोबारी विवेक कुमार गुप्ता का सुपुत्र आर्य कुमार गुप्ता उर्फ शिवाजी उम्र 6 वर्ष मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से अपने घर के पास से खेलते हुए लापता हो गया था जिसका शव बुधवार सुबह डस्टबिन में मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर भी पहुँचे। उन्होंने परिवारजनों को सांत्वना दी तथा दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने का वादा किया।
इस घटना के सम्बंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किया। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है लेकिन इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।
