क्राइम ब्रांच की सतकर्ता से फरियादी के खाते से निकले हुए 1 लाख 65 हजार रूपये मिले वापस | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

क्राइम ब्रांच की सतकर्ता से फरियादी के खाते से निकले हुए 1 लाख 65 हजार रूपये मिले वापस | New India Times

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को आवेदक पुष्पेन्द्र सिंह निवासी ग्वालियर द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र के जरिये बताया कि एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 1,65,000/- रूपए बैंक के खाते से निकाल लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर श्री पंकज पाण्डे को उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ग्वालियर से त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ग्वालियर विनोद छावई द्वारा उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा को उक्त शिकायत पर कार्यवाही करने
हेतु निर्देशित किया। उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने उपनिरीक्षक हरेन्द्र राजपूत उनि. रीना शर्मा, आर. शिवशंकर शर्मा एवं सुमित भदौरिया, जितेन्द्र बरैया, सुनील शर्मा एवं मआर शिखा शर्मा के साथ मिलकर आरबीआई की गाइडलाइन के तहत बैंक के अधिकारीयों व हाई
अथॉंरिटी से संपर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1,65,000/- रूपए फरियादी के खाते में वापस करवाये। जिसके बाद आज दिनांक को आवेदक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर में उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पैसे वापस कराने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

By nit