योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

रामनगर क्षेत्र के नेवला करसंडा ग्राम पंचायत में करीब पांच माह से खाली चल रही कोटे की दुकान का चयन भारी गहमागहमी के बीच जितेंद्र के नाम हुआ। पर्यवेक्षक एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का चयन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत नेवला करसंडा के कोटेदार सोहनलाल की मृत्यु के कारण राशन की दुकान बीते पांच महीने से खाली चल रही थी। दुकान के चयन को लेकर गत 23 मार्च को भी बैठक हुई थी परन्तु विवाद के चलते कोटेदार का चयन नही हो सका था। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय करसंडा के प्रांगण में पर्यवेक्षक एडीओ पँचायत अवनीश कुमार श्रीवास्तव, एडीओ समाज कल्याण राजकुमार गुप्ता, जेई एमआई आर प्रकाश की उपस्थिति में ग्राम प्रधान फूलमती की अध्यक्षता में कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्रवण कुमार,जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार एव सुभाष चंद्र ने दावेदारी पेश की बाद में वीरेंद्र कुमार एव श्रवण कुमार ने नाम वापस ले लिया। अन्त में जितेंद्र कुमार एव सुभाष चंद्र के बीच कोटे का चुनाव हुआ। पर्यवेक्षकों ने पुलिस के सहयोग से दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों को अलग अलग बिठाकर गणना की जिसमें जितेंद्र के पक्ष में 742 तथा सुभाष चंद्र के पक्ष 482 लोगो ने समर्थन किया। दुकान चयन के लिए आये पर्यवेक्षकों की टीम ने मिले परिणाम का पैनल बनाकर जिला पूर्ति कार्यालय भेज दिया है। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल रामदुलारे यादव ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास पाण्डेय, के के यादव, शैलजा तिवारी, प्रिया श्रीवास्तव, आशीष कुमार, सचिन कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रिन्कू वर्मा, मो0 जीशान आदि लोग मौजूद थे।
