जिले में रात के समय भी दुर्घटना एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन सतर्क | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

जिले में रात के समय भी दुर्घटना एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन सतर्क | New India Times

जिले में रात के समय दुर्घटना, आगजनी एवं अन्य घटनाओं के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों को भी रात्रिकालीन भ्रमण हेतु नियुक्त किया गया है। रात्रिकालीन भ्रमण हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप केरकेट्टा तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री रिंकेश वैश्‌य को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने संशोधित आदेश जारी कर व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप केरेट्टा मोबा. 9425838180 को सोमवार से गुरूवार तक तथा श्री रिंकेश वैश्य मोबा. 9713389210 को शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार की रात्रिकालीन गश्त हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

By nit