भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Times

शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाणे (महाराष्ट्र), NIT:भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesथाणे जिला के भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक 52.43 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि मतदान के दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ दर्जन ईवीएम मशीन ने धोखा दिया जिन्हें तत्काल बदला गया, जबकि मतदाता सूची में गड़बड़ी व नाम कटने के कारण मतदाता अपना नाम सूची में खोजने के लिए काफी परेशान दिखे।भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Times23 – भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। शुरुवात के दो घंटे में मात्र 6.11 प्रतिशत मतदान हुआ इसके बाद छह घंटे के मतदान के बाद 30.49 फीसदी मतदान हुआ।भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesइसके बाद दोपहर में तीन बजे तक 7 लाख 45 हजार 181लोगों ने मतदान किया जिसमें 4 लाख 35 हजार 493 पुरुष व 3 लाख 09 हजार 696 महिला शामिल रहीं यानी तीन बजे तक 39.43 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि शाम 6 बजे तक कुल मात्र 52.43 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान 134 भिवंडी ग्रामीण इलाके में हुआ जहां पर 62.1 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का उपयोग किया।भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesइसके अलावा 135 शहापूर में 55 फीसदी, 136 भिवंडी पश्चिम में 49 प्रतिशत, 137 भिवंडी पूर्व में 49 प्रतिशत, 138 कल्याण पश्चिम में सबसे कम कुल 44 प्रतिशत व 139 मुरबाड में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि भिवंडी के बैताल पाडा सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब हो गए जिसके कारण थोड़ा माहौल गरम हुआ लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा तत्काल सूचना मिलते ही इसे बदल कर वहां दूसरा ईवीएम मशीन लगाया गया।भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesइसके अलावा मतदाता सूची में गड़बड़ी देखने को मिली जिससे हर बूथ पर लोग परेशान रहे। किसी का नाम मतदाता सूची से गायब रहा तो कई लोगों का नाम था लेकिन फ़ोटो किसी और का था साथ ही समय पर मतदाता स्लिप लोगों को न मिलने के कारण मतदान के लिए जनता कड़ी धूप में इधर से उधर भागते व अपना नाम ख़ोजते नजर आए। मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण काफी लोग मतदान से वंचित भी राह गए।सुरक्षा व्यवस्था रही चाकचाैबंद भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesभिवंडी लोकसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे 15 उमीदवारों को मतदान के लिए कुल 2200 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 2020 आरक्षित कर्मचारियों सहित कुल 13 हजार कर्मचारियों को लगाया गया था इसके अलावा शहर में चुनावी कार्यो सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1100 पुलिस कर्मियों के अलावा, 600 होमगार्ड, एसआरपीएफ की दो कंपनी के साथ सीआरपीएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया था। इसके अलावा पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 हजार पुलिस व एसआरपीएफ को लगाया गया था। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पांच पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesमतदान अधिकारी किशन जावले के पीआरओ मिलिंद पालसुले ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में 264 जोनल सेक्टर बनाकर प्रत्येक जोनल पर एक एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही एलआईसी व बैंक कर्मियों को लेकर 136 सूक्ष्म बनने के साथ ही मतदान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 12 सखी मतदान बनाए गए है। लोकसभा क्षेत्र के 2200 मतदान केंद्रों के लिए 2200 ईवीएम मशीन के साथ किसी भी प्रकार की मशीन गड़बड़ी से निपटने के लिए 30 फीसदी यानी 600 अतिरिक्त ईवीएम मशीन रखी गई थीं।भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 52.43 फीसदी हुआ मतदान, लगभग डेढ़ दर्जन ईवीएम हुए खराब, शादी से पहले एक जोड़े ने किया मतदान | New India Timesशादी से पहले किया मतदानभिवंडी लोकसभा क्षेत्र के शाहपुर तालुका के नांदगांव की कुंभल व काजल ने परिणय सूत्र बंधन में बंधने से पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया उसके बाद दोनों ने शादी किया। दोनों ने खुद मतदान करने के साथ ही दूसरों से भी मतदान करने की अपील इस दौरान की हालांकि इसके बावजूद इस इलाके में 55 फीसदी ही मतदान हुआ।उक्त दोनों नवविवाहितों के इस कदम से उसके घर वाले प्रफुल्लित हैं। परिजनों का कहना है उनकी लड़कियों ने शादी से पहले लोकतंत्र की अपनी जिम्मेदारी को सही ढंग से निभाया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading