मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र) NIT:
यवतमाल जिला के पांढरकवडा पुलिस स्टेशन के थानेदार के द्वारा न्यूज कवर करने गये के साथ अभद्रता करते हुए फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत कर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पांढरकवडा बसस्टैंड में शिवशाही बस में एक महिला को दूसरी महिला के पर्स से दस हजार रूपये चोरी करते हुए अन्य यात्रीयो ने रंगेहात पकड़ा और उसे पांढरकवडा पुलिस थाना ले गए। तब थाने में न्यूज कवर करने गए एक पत्रकार ने वहां के थानेदार रामकृष्ण महल्ले से इस मामले में जानकारी मांगी और फोटो निकाली जिससे थानेदार महल्ले भड़क उठे और पत्रकार को जोरजोर से गंदी गंदी गालीयां देने लगे और उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी साथ ही झुठे केस में फसाकर गिरफ्तार करने की धौंस भी जमाई। पत्रकारों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस अधीक्षको देने की बात कही तब थानेदार ने कहा कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं एसपी से नहीं डरता।
अब सवाल यह उठता है कि जब थानेदार पत्रकारों से ऐसा बर्ताव करते हैं तो फिर आम जनता के साथ वह कैसे पेश आते होंगे? थानेदार की शिकायत एक ज्ञापन द्वारा पत्रकार उल्हास निनावे ने उच्च अधिकारियों से की है। थानेदार महल्ले के इस बर्ताव की सभी पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है तथा पुलिस अधीक्षक से थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.