बिहार प्रदेश हलवाई महासभा का महाधिवेशन हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में कई प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा का महाधिवेशन हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में कई प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत | New India Times

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा का महाधिवेशन रविवार 7 अप्रैल को रेड कारपेट – द पार्टी पैलेस में आयोजित किया गया।

जानकारी बिहार प्रदेश हलवाई महासभा के महासचिव राज गुप्ता ने कल देर शाम एनआईटी संवाददाता को बताया कि, इस आयोजन में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि बन्धुओं के अतिरिक्त झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, छतीसगढ़ एवं नेपाल से भारी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी आमंत्रित अतिथियों को महासभा की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना एवं महर्षि मोदन सेन जी की वन्दना से किया गया जिसमें स्वजाति गणमान्य लोगों ने अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अधिवेशन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने आगत सभी महानुभावों को महाधिवेशन की सफलता पर बधाई देते हुए मुख्य आयोजकों को अपना समर्थन देते रहने का आश्वासन दिया और कहा कि बिहार का यह संगठन पूरे भारत के हलवाई संगठन को एक दिशा देने का काम करेगा।

बिहार प्रदेश हलवाई महासभा का महाधिवेशन हुआ संपन्न, बड़ी संख्या में कई प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत | New India Times

महाधिवेशन में महासचिव राज गुप्ता ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं अपनी शक्ति का उपयोग बडी ईमानदारी के साथ करता रहूंगा और हमारा हलवाई समाज बिहार में एक स्वस्थ आवाज बनकर सामने आयेगा। उन्होंने कहा कि, हम आप सभी स्वजातियों के सहयोग से अपने समाज की गरिमा को बनाये रखने का काम करते रहेंगे। महासचिव गुप्ता ने कहा कि पारदर्शिता के साथ काम करना ही हमारा संकल्प होगा।

इस अवसर पर पारसनाथ गुप्ता, राज गुप्ता, राजकिशोर साहा, प्रेम चंद गुप्ता, आदित्य कुमार गुप्ता, जय प्रकाश प्रसाद, ललन प्रसाद गुप्ता, कुमार शशिकान्त, सुनीता गुप्ता, शशि कुमार, डॉ रविकान्त दिवाकर, श्रीकान्त गुप्ता, मुकुल कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, घनश्याम मदन बाल, मदन मोहन गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, उतम कुमार, हरिओम श्रेष्ठी, रीचा गुप्ता सहित हजारों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading