सीकर लोकसभा क्षेत्र में महरिया व बाजौर के बीच मुकाबला होने के नजर आने लगे हैं आसार | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

सीकर लोकसभा क्षेत्र में महरिया व बाजौर के बीच मुकाबला होने के नजर आने लगे हैं आसार | New India Timesराजस्थान की खासा चर्चित सीट बन चुकी सीकर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया का नाम लगभग तय मानते हुये भाजपा ने अपने उम्मीदवार के तौर पर सबसे आगे चल रहे सुमेधानंद सरस्वती, हरिराम रणवा, झाबरसिंह या कोई सेलेब्रिटी पर विराम लगाकर सबसे पीछे नाम लिये जाने वाले प्रेमसिंह बाजौर को सीकर से चुनाव लड़ने पर भाजपा ने गम्भीरता पूर्वक विचार करना शूरु कर दिया है।
हालाकि करीब 20 लाख 28 हजार कुल मतदाताओं में बीस हजार के करीब नाम चुनाव पहले तक और जुड़ने की सम्भावना को देखते हुये मतदान समय तक कमोबेश 20.50 लाख मतदाता मानकर चलने में जाट मतदाताओं की तादाद 4.5 लाख व दलित व मुस्लिम मिलाकर करीब 6 लाख मतदाताओं को मिलाकर लगभग 50 प्रतिशत मतदाता जाट, दलित व मुसलमान की तादाद को कांग्रेस का मजबूत वोटबैंक माना जा रहा है।
माकपा उम्मीदवार कामरेड अमरा राम के चुनावी मैदान में आने से जो वोट कामरेड अमरा राम को मिलेगा वो सीधा सीधा कांग्रेस को नुकसान होगा। भाजपा सभी राजनैतिक हालात को मद्देनजर रखते हुये स्वर्ण व मूल पीछड़ा वर्ग के मतदाताओं को साधे रखने के लिये गैर जाट उम्मीदवार के तौर पर प्रेमसिंह बाजोर को आखिरी समय पर मैदान में उतार सकती है।
कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष महरिया को काफी मजबूत व चुनावी सिस्टम अनुसार सक्षम उम्मीदवार के तौर पर देखा व माना जा रहा है जबकि भाजपा हर हालत में सीकर सीट पर कब्जा जमाऐ रखने के हर जतन करते हुये सक्षम उम्मीदवार पर दाव खेलना चाहेगी जिसमें प्रेमसिंह बाजोर का नाम कल अमरा राम के माकपा उम्मीदवार के तौर नाम घोषित होने के बाद से सबसे आगे बताया जा रहा है।

By nit